20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयकारे लगाते भक्त पहुंचे मां वैष्णोधाम

ध्वजा यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, खेड़ापति माता मंदिर मां वैष्णोधाम टोरिया तक भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई यात्रा

2 min read
Google source verification
ध्वजा यात्रा में उमड़ी श्रद्धा, खेड़ापति माता मंदिर मां वैष्णोधाम टोरिया तक भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई यात्रा

जयकारे लगाते भक्त पहुंचे मां वैष्णोधाम

सुल्तानपुर. नवरात्रि के पावन दिनों पर जिलेभर में भक्तिमय माहौल नजर आ रहा है। शहर सहित अनेक छोटे-छोटे कस्बों व गांवों तक में माता की चुनरी यात्रा के साथ भव्य झांकी सजाकर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर में खेड़ापति माता मंदिर मां वैष्णोधाम टोरिया तक भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई। यात्रा का आयोजन कमलेश राजपाल और अरुणा राजपाल ने किया। यात्रा में ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्तजन थिरकते रहे और पूरे मार्ग में माता के जयकारे गूंजे। इस दौरान जगह-जगह भक्तों का स्वागत कर फूल बरसाए। इसके बाद यात्रा मां वैष्णोधाम मंदिर यात्रा पहुंची, जहां माता की पूजा आरती कर ध्वजा अर्पित की गई। गौर मोहल्ला में शैलेंद्र जैन, चौराहे पर रमेश सोनी, धर्मराज काका, बृजमोहन साहू ने स्वागत किया। इसके साथ ही राम मंदिर चौराहा, बस स्टैंड पर दुर्गा उत्सव मंडल ने स्वागत किया।

ध्वजा यात्रा का मुस्लिम समाज ने भी स्वागत किया
मुख्य चौराहे पर हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कमोद मीणा ने यात्रा का स्वागत किया। इसके अलावा नगर परिषद कर्मचारियों सहित विनोद देवनानी, किशोर रामानी, प्रकाश पटेल ने भी स्वागत किया। इसके अलावा मुस्लिम समाज ने भी ध्वजा यात्रा का जोरदार स्वागत किया। जिसमें महफूज भाई, असद अली, नफीस कुरैशी, मुन्ना भाई, मुमताज अली आदि शामिल रहे। यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी मीणा, हेमराज मीणा, बृजभूषण राय, दौलत लोकवाणी, विनोद चौधरी, दीपक सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हाथों में चुनरी थामें माता के द्वार पहुंचे भक्त
दीवानगंज. नवरात्रि के छठवें दिन क्षेत्र के गांवों में चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छोटी-छोटी कन्याएं माता बहने नंगे पैर कई किलोमीटर चलकर माता को चुनरी भेंट करने पहुंची। ग्राम नरखेड़ा में सरपंच रामदयाल लोधी की अनुवाई में लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर तक पहुंची और 353 मीटर लंबी चुनरी माता ओढ़ाई। सेमरा के सरपंच भानु लोधी ने भी ग्राम वासियों के साथ मिलकर 255 मीटर चुनरी यात्रा निकाली और रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर पर पहुंचे। वहां पर विराजमान मां जगदम्बा को चुनरी भेंट की। ग्राम करैया में भी चुनरी यात्रा निकाली गई। शनिवार रात भवानी चौक पर विराजमान मां जगदंबे की महाआरती की गई।

महाआरती में उमड़े भक्त
सिलवानी. मां विजयासन दुर्गा उत्सव समिति होली चौक की तरफ से नवरात्रि के पर्व पर शनिवार रात्रि में विशेष संगीतमय महाआरती का आयोजन किया। साथ ही माता को 56 भोग लगाया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ मां अम्बे की महाआरती की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। महाआरती के दौरान क्षेत्र में धर्ममय वातावरण बना रहा। इस दौरान बड़ों से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी माता के जयकारे करते व उसके बाद साथ में भजन गाते नजर आए। प्रारंभ में पं. प्रशांत मुखरैया ने वेदमंत्रों के साथ पूजन अर्चना की और ज्योत प्रज्ज्वलित कर मां अम्बे की महाआरती कराई।