12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मन में नकारात्मक विचार नहीं आने दें गल्र्स

दिमाग से डर को बाहर निकाल दें, कान्वेंट स्कूल में निर्भीक बचपन अभियान में बिंदास बोली छात्राएं

less than 1 minute read
Google source verification

image

veerendra singh

Dec 22, 2016

Raisen

Raisen


रायसेन.
समय तेजी से बदल रहा है। छात्राएं अपने मन के भय को दूर कर नकारात्मक विचारों को पास नहीं आने दें। इस बइलते दौर में ही और शी नहीं जी यानि जेंडर यूज होगा। अब अपने दिलोदिमाग से ये बिल्कुल निकाल दें कि आप महिला हैं। बदलते समय के साथ लड़कियां लड़कों के समान बराबर का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। लड़का लड़की में अब कोई भेद नहीं हैं।

हम अब बिल्कुल कमजोर नहीं हैं। केवल मानसिक स्थिति के कारण कमजोर हैं। मन की झिझक को छोड़कर बिंदास होकर बात कीजिए। यह बात एसडीओपी बबीता बामनियां ने मंगलवार को सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में पत्रिका के निर्भीक बचपन अभियान के दौरान स्कूली छात्राओं से संवाद करते हुए कही। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर उदिया पुथर, उप प्राचार्या सिस्टी हैलेन, सिस्टर दिव्या भी मौजूद थीं।एसडीओपी बामनियां ने आगे कहा कि स्कूल जाएं तो आप अपने साथ स्प्रे पेपर साथ लेकर जरूर जाएं। स्कूल कोचिंग क्लास जातेसमय रास्ता रोकर यदि कोई आपसे छेडख़ानी करता है या फिर फब्तियां कसें तो उनका नाम लिखकर रखें। इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से लेकर माता पिता और शिक्षकों से करें। पुलिस को शिकायत मिलने पर वह आपकी मदद करने हमेशा तत्पर हैं। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी। आपकी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पत्रिका अभियान द्वारा चलाए जा रहे निर्भीक बचपन की जमकर तारीफ भी की। कार्यक्रम में स्कूल की लगभग सौ छात्राएं मौजूद थीं।