16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमस व नमी से लाल हो रही आंखों, बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी।

2 min read
Google source verification
उमस व नमी से लाल हो रही आंखों, बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज

उमस व नमी से लाल हो रही आंखों, बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज

रायसेन. जिलेभर में उमस व नमी की वजह से कंजेक्टिवबाइटिस यानी आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। पीडि़तों की आंखें गुलाबी हो रही हैं। ज्यादातर बच्चे व युवा शिकार हो रहे हैं। अकेले जिला अस्पताल में रोजाना 20 से 25 मरीज पहुंच रहे हैं। निजी अस्पतालों के आंकड़े शामिल कर दिए जाएं तो यह आंकड़ा आधा सैकड़ा के पार पहुंच जाएगा। चिकित्सक पीडि़तों को नियमित दवा व सावधानी बरतने की सलाह दें रहे हैं। ताकि, दूसरे इस मर्ज से पीडि़त न हो पाएं। स्वास्थ्य विभाग ने भी आई फ्लू से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है।
तेजी से फैल रहा आई फ्लू
बरेली. क्षेत्र में इन दिनों नेत्र रोग वायरल कंजेक्टिवाइटिस तेजी से फैल रहा है। जिससे इस रोग से पीडि़त मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। चिकित्सक इस रोग का कारण वातावरण में नमी और धूप न होने के कारण वायरस का अनुकूल वातावरण होना बताते हैं। मौसम में रोज हो रहे परिवर्तन के कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
छोटे बच्चों के लिए ज्यादा सावधानी
डॉ. हेमंत यादव ने बताया कि छोटे बच्चों को इस रोग से बचाने के लिए ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे बार-बार आंखों से हाथ लगाते हैं। छोटे बच्चों के स्कूल वाले ध्यान रखें, यदि किसी बच्चे में कंजेक्टिवाइटिस के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे आंखे ठीक होने तक घर पर ही रहने दें।
स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह
उपसंचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आई फ्लू से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है। जिसका पालन करने की अपील की है।
- अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएं।
- संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।
- स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचे।
- कांटेक्स लेंस पहनना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें।
- आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग नहीं करें।
- साफ हाथों से अपनी आखों के आस-पास किसी भी तरह के स्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएं। उपयोग किए गए कपड़े को गर्म पानी से धो लें।
- यदि आंखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करे।
-------------