17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवालों के बीच हो गई पूर्व विधायक की तेहरवीं

श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भी टाल गए एसआईटी पर सवाल।

less than 1 minute read
Google source verification
सवालों के बीच हो गई पूर्व विधायक की तेहरवीं

सवालों के बीच हो गई पूर्व विधायक की तेहरवीं

बरेली. बुधवार को पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की तेरहवीं हो गई, लेकिन पीछे कई सवाल अभी भी अबूझ हैं। उनकी संदिग्ध मौत के बाद उनके ड्राइवर की मौत आम जन के गले नहीं उतर रही हैं। क्षेत्र के लोग इस गुत्थी को सुलझाने और दोनो की मौत की वजह जानना चाहते हैं। हालांकि भाजपा नेताओं की मांग पर मुख्यमंत्री। जांच के लिए एसआटी का गठन कराया है, जिसने जांच शुरू कर दी है, लेकिन एसआइटी नामों को लेकर लोगों में असंतोष है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व विधायक की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथापरिजनों को ढाढस बंधाया, लेकिन एसआइटी पर मीडिया के सवालों को टाल गए। मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के कार्यों, उनकी गरिमा को बताया, लेकिन जरूरी सवाल का जबाव नहीं दिया।
इन सवालों के नहीं मिल रहे जबाब
पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की जांच और पूर्व विधायक की मौत के तीन दिन बाद उनके वाहन चालक के शव का पेड़ पर लटके मिलने को लेकर कई खड़े हो रहे हैं।
घटना की रात पूर्व विधायक के साथ रहे वाहन चालक को पूछताछ कर बिना किसी नतीजे पर पहुंचे छोड़ देना।
पेड़ से लटके मिले वाहन चालक बिहारी केवट के हाथ, पैर में खून और चोट के निशान होना।
पूर्व विधायक के निवास के पहुंचमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई रिकॉर्डिंग की सच्चाई।
एसआईटी में स्थानीय जिला पुलिस अधिकारियों को भी शामिल करना।
मृतक वाहन चालक के भाई का कथन। साथ ही वाहन चालक के पास से मिला सुसाइड नोट।
----------