रायसेन. जैसे ही मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध देवी भजन गायिका शहनाज अख्तर ने हाथ में माइक थामा और एक से बढ़कर देवी भजनों की रोचक प्रस्तुति दी। तो देर रात तक समां बांध दिया और माता के भक्त देवी भजनों की सुमधुर स्वर लहरियों को सुनकर झूमते, नाचते रहे। शनिवार क ी रात अवसर था मां देवी जागरण कार्यक्रम का। माध्यम ग्रुप के संयोजक एवं नपाध्यक्ष जमना सेन द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में सागर रोड स्थित गल्र्स स्कूल ग्राउण्ड पर देवी जगराते का आयोजन कराया गया।
देवी जागरण कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस पावन बेला में नपाध्यक्ष जमनासेन एवं उनकी धर्मपत्नी सविता सेन भी स्वंय को नहीं रोक सके और वे भी जमकर नाचे। इस अवसर पर गल्र्स स्कूल मैदान पर भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा था। सेन दंपत्ति द्वारा भजन गायिका शहनाज अख्तर व अन्य कलाकारों का स्मृति चिन्ह शॉल श्रीफल आदि देकर सम्मान भी किया गया।
भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा मां खंडेरा वाली छौले वाली माता रानी की पूजन, आरती करके प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने गणपति वंदना ऐ मेरे गणपति देव तुझको मेरा सलाम... की प्रस्तुति देकर देवी जागरण कार्यक्रम की शुरूआत की। फिर भजनों का सिलसिला प्रारंभ हुआ और आई रे मैं मैया के द्वारे आईरे मां तोरे लाने श्रृंगार लाई रे... अम्बा माई उतरी हैं बाग में हो मां, मोरी मैया की चुनर उड़ जाए पवन जरा धीरे चलो री... शंकर चौरा रे महामाई कर रहीं सोलह रे... खेल पंडा खेल पंडा रे घड़ी आ गई सुहानी, मां आ गई भवानी खेल पण्डा रे... आदि भजनों की सुंदर और आकर्षक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिससे श्रद्धालु महिला-पुरुष और बच्चे भी झूम उठे। युवा भजन गायक नीलेश यादव द्वारा जागा सारी रात मैं मैया का जगराता कराता... और जागो मां जगदम्बे जागो मां काली... इसके बाद लाली तेरी लाल देखकर... आदि भजनों को सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
काहो को मैया भईं मतवाली काली माई, काली माई, इस भजन की प्रस्तुति पर मां काली माई का वेष धरे एक कलाकार ने नृत्य करते हुए अपने मुंह से जैसे ही आग की ज्वाला निकाली तो उपस्थित दर्शकों ने अपने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं। नपाध्यक्ष जमनासेन ने देवी भक्तों को ध्यान देते हुए देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. एपीजे कलाम को महान देशभक्त बताया और प्रदेश की सुप्रसिद्ध देवी भजन गायिका शहनाज अख्तर को महान स्वर सम्राज्ञी बताया।