
रिमझिम बारिश की झड़ी में पूरा शहर हुआ तर-ब-तर
रायसेन। लंबे समय से मानसून का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के जिलों में आखिरकार लंबे अरसे बाद बादल मेहरबान हुए। इसी के चलते कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया।
इसी दौरान रायसेन शहर में भी बुधवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से शहर में रिमझिम बारिश की झड़ी लगा दी। जिसके चलते रायसेन शहर की सड़कें बारिश के पानी से सराबोर हो गईं।
सुबह से आसमान पर काले बादल...
शहर में बुधवार को सुबह से ही आसमान पर काले रंग के बादल छाए हुए थे। इस दौरान चलने वाली ठंडी हवाओं से मौसम में नई ताजगी महसूस की गई। जिसके बाद दोपहर करीब 12.30 बजे के बाद से आसमान पर छाए बादलों से रिमझिम फुहार शुरू हो गई। उधर किसानों ने खेतों में धान की खेती के लिए गढ़ों में पानी भी भर दिया है।
वहीं खेतों में धान के पौधों की नर्सरी भी तैयार कर ली है। अच्छी बारिश होने के बाद खेतों के गढ़ों में धान के पौधों की रोपाई कराने की तैयारी में हैं। फिलहाल अन्नदाताओं को झमाझम बारिश होने का इंतजार है।
मौसम हुआ सुहावना...
शहर में अचानक हुई इस बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। जिसके बाद शहर के कई लोग बारिश का आनंद लेने सड़कों तक पर उतर आए।
मौसम के जानकारों का मानना है कि जिस तरह से आसमान में बादल छाए हैं, उससे लगता है कि बारिश क्षेत्र में लंबे समय तक हो सकती है। वहीं बीच बीच में चलने वाली हवा बादलों को थोड़ा बहुत इधर से उधर भी कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो भी आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
किसानों के चेहरे पर लौटी चमक...
बारिश के होते ही क्षेत्र के किसानों के चेहरे चमक उठे। दरअसल मानसून की देरी के कारण उनके माथे पर चिंता की लकीरें पड़नी शुरू हो गई थी, वहीं अचानक आई इस बारिश से अब वह अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि यदि क्षेत्र में साढ़े तीन से चार इंच तक बारिश जल्द हो गई, तो जमीन में पर्याप्त नमी आने के चलते किसानों द्वारा खरीफ सीजन की फसलों की बोवनी शुरू की जा सकेगी।
सड़कों पर भरा पानी...
कई क्षेत्रों में बारिश के चलते पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं रिमझिम बारिश के चलते हर जगह मौसम सुहावना बन गया है। जबकि कुछ क्षेत्रों में पानी जमा हो जाने से इन क्षेत्रों के रहवासियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
27 Jun 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
