
कोरोना से बचाव का टीका लगवाकर मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई, अब आपकी बारी
सांची. कोरोना के विरुद्ध जंग में टीका सबसे कारगर हथियार है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण महाअभियान सराहनीय कदम है। इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवा सकेंगे, जिससे हम कोरोना महामारी पर जल्द ही विजय प्राप्त कर सकेंगे। यह कहना है साची नगर में रहने वाली 19 वर्षीय कविता साहू का।
वैक्सीनेशन करवाने के बाद में सेल्फी भी ली
कविता साहू ने इस महाअभियान से जुड़कर अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका लगवाया। उन्होंने लोगों से कहा कि टीकाकरण कराकर मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। अब आप भी जिम्मेदार बने और अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर टीका लगवाएं। टीकाकरण के बाद अब वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस कर रही है। टीका लगवाने के बाद सेल्फी पाइंट पर सेल्फी भी ली।
एसडीएम ने सेंटर का किया निरीक्षण
उदयपुरा. नगर के शासकीय कन्या शाला प्रांगण में वैक्सीनेशन महाभियान के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार को बरेली एसडीएम प्रमोद गुर्जर और तहसीलदार संजय नागवंशी द्वारा कन्या शाला परिसर और अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में वेक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एसडीएम ने समाज सेवियों से भेंट की। इस मौके पर बीएमओ डॉ. रजनीश सिंघई, कुलदीप विश्नोई, धर्मेंद्र राजपूत, उमेश धाकड़, मलखान राजपूत, विश्वनाथ राजपूत, पारस विश्नोई, उमेश साहू आदि मौजूद रहे। इसी बीच 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने वैक्सिनेशन कराया। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुरा में 26 जून को आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह समाज सेवियों से किया।
लॅकी ड्रॉ से मिलेगी भाप मशीन
उल्लेखनीय है कि प्रशासन सहित नगर के समाज सेवियों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर जन जागृति अभियान चलाया जा रहा, जिसमें उनके द्वारा वैक्सीन लगवाने के लाभ बताकर प्रेरित किया जा रहा है। नगर के अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं। इसके लिए लॅकी ड्रॉ के माध्यम से प्रतिदिन पांच लोगों को इनामी योजना के तहत भाप मशीन प्रदान की जा रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराने का दे रही न्यौता
सलामतपुर. जिले में 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। परियोजना अधिकारी सांची योगेंद्रराज के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा पीले चावल देकर नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने का न्यौता दिया जा रहा है। इस महाअभियान में सुपरवाइजर नीता अहिरवार, दीवानगंज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता नायक, कुसुम चतुर्वेदी, सफीना बी मुश्काबाद, पूनम सक्सेना गद्दी करार, सुशीला विश्वकर्मा अम्बाड़ी, जाहिरा बी भंवरखेड़ी, पार्वती वंशकार गीदगढ़, कविता मेहरा महुआखेड़ा आदि कार्यकर्ताएं जुटी हैं।
Published on:
24 Jun 2021 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
