15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने बिना रायल्टी ओवरलोड रेत के चार डंपर पकड़े

कार्रवाई से अवैध डंपर चालक व मालिकों में हडकंप।

2 min read
Google source verification
raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, police, raisen police, crime. raisen crime, The sand, Illegal quarrying of sand,

पुलिस ने बिना रायल्टी ओवरलोड रेत के चार डंपर पकड़े

रायसेन/बाड़ी. रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ पुलिस की सक्रियता से लगातार की जा रही कार्रवाई से डंपर चालक व मालिको में हडकंप मचा हुआ है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यिानी रात बारह बजे से सुबह छह बजे तक पुलिस ने बिना रायल्टी एवं रेत से भरे ओवर लोड चार डंपरों को जब्त किया। वहीं 11 खाली डंपरों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनमें से कुछ वाहनों पर नंबर भी नहीं डाले गए थे। बताया जा रहा है कि ये 11 खाली डंपर भी रेत खदानों की तरफ से ही आ रहे थे।

इसलिए पुलिस ने इन्हें मेन रोड पर रोककर कार्रवाई की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मंगलवार-बुधवार की दरम्यिानी रात को अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे डंपरों की जांच बकतरा चौराहे पर की गई। जांच के दौरान एमपी 04 एच ई 2147, एमपी 04 एच ई 4067, यूपी 78 सीटी 6550 एवं एक बिना नम्बर के डंपर के खिलाफ बगैर रॉयल्टी और ओवरलोड पाए जाने पर जब्त कर खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। 11 अन्य खाली डंपरों के खिलाफ थाने पर खड़े तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है सभी डंपरों को बकतरा रोड पर से जप्त किए गए हैं।

नियमों का उड़ा रहे हैं मखौल
रेत के अवैध कारोबार में लगे डंपर मोटर व्हीकल एक्ट का मख़ौल उड़ा रहे है। नियमानुसार डंपरों के आगे-पीछे एवं डाला के दोनों तरफ वाहन का नंबर अंकित होना चाहिए। लेकिन रेत की चोरी में लगे वाहन मालिक नंबर अंकित नहीं करवाते।
खनिज विभाग के आदेशानुसार रेत उत्खनन का कार्य 22 जून से बंद हो गया। लेकिन ठेकेदार ने शासन के नियमों को ठेंगा दिखाकर लगातार अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं। जिसमें रायसेन जिले की गोरा मछवाई, भारकच्छ, मोतलसिर, सनखेड़ा सहित समीप में लगी सीहोर जिले की जनवासा, सोमलवाडा खदानों से 22 जून के बाद भी लगातार रेत निकालकर बेची जा रही है। हाईकोर्ट और एनजीटी की रोक के बावजूद ठेकेदारों द्वारा बारिश में नर्मदा तट तक रोड बनाकर अवैध परिवहन किया जा रहा है।

पिछले सप्ताह भी हो चुकी कार्रवाई
आठ जुलाई को टीआई जयपाल इनवाती द्वारा कार्रवाई की गई थी। जिसमें एक दर्जन डंपरों को बिना रायल्टी और ओवरलोड मेें जप्त किया गया था। इसके बाद 12 जुलाई को नायब तहसीलदार राजेंद्र नगरिया ने 11 डंपरों को अटवाल पेट्रोल पंप के पास ओवर लोडिंग एवं बगैर रॉयल्टी के जप्त किए थे। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कार्रवाई में लापरवाही के चलते 11 डंपर अटवाल पेट्रोल पंप के पास रेत खाली कर भाग निकले थे।

इनका कहना
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार 24 घंटे बिना रॉयल्टी, ओवरलोड एवं तेज रफ्तार दौड़ रहे डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान चार डंपर बगैर रॉयल्टी एवं ओवरलोड पाए गए। वाहन जब्त कर इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही 11 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जयपाल इनवाती, टीआई बाड़ी।