19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरे भरे पेड़ों की हो रही बिना अनुमति के कटाई, पेड़ोंं के गिरने से डीपी व सीमेंट के खंभे क्षतिग्रस्त

हरे भरे पेड़ों की हो रही बिना अनुमति के कटाई, पेड़ोंं के गिरने से डीपी व सीमेंट के खंभे क्षतिग्रस्त

2 min read
Google source verification
raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, tree, enviroment, save tree, Eucalyptus, Neem, Deforestation,

हरे भरे पेड़ों की हो रही बिना अनुमति के कटाई, पेड़ोंं के गिरने से डीपी व सीमेंट के खंभे क्षतिग्रस्त

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट...

विकासखंड सांची के तहत आने वाले बांसखेड़ा गांव में एक दबग किसान द्वारा बिना अनुमति के ही अपने निजी रकबे में खड़े यूकेलिप्टस, नीम व अन्य प्रजाति के हरेभरे पेड़ों की कटाई पिछले दो दिनों से धड़ल्ले से की जा रही है। पेड़ों के गिरने से बांसखेड़ा गांव का ट्रांसफार्मर सहित सीमेंट के लगभग आधे दर्जन बिजली पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गए हैं। जिससे बिजली कंपनी के सांची दफ्तर को लाखों रूपए का नुकसान हो गया है।

ट्रांसफार्मर व बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने से बांसखेड़ा गांव की पिछले दो दिनों से बिजली गुल है। इस कारण ग्रामीणजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि बांसखेड़ा के ग्रामीणों ने इस मामलेकी शिकायत सांची स्थिति बिजली कंपनी के अधिकारियों को मोबाइल पर दी। लेकिन इस शिकायत को जिम्मेदार अधिकारी कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं। इस कारण बांसखेड़ा के ग्रामीणजन इस बारिश के मौसम में बेहद परेशान हैं।

raisen news,
raisen patrika
,
patrika news
,
patrika bhopal
,
bhopal mp
,
tree
,
enviroment
,
save tree
,
Eucalyptus
,
neem
,
deforestation
, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/26/ped1_3011397-m.jpg">

रसूखदार किसान ने निजी जमीन से कटवाए 13 हरे भरे पेड़
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार बांसखेड़ा गांव के निवासी किसान शरीफ बेग पिता सुल्तान बेग ने अपने निजी रकबे में खड़े नीम, यूकेलिप्टस सहित अन्य प्रजाति के 10 बड़े पेड़ों की कुल्हाड़ी आरा से अंधाधुंध कटाई करवा दी। हरेभरे पेड़ों के गिर जाने से वह डीपी, बिजली पोल करीब 8-10 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि किसान शरीफ बेग ने इन पेड़ों की कटाई कराने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से परमीशन भी नहीं ली है।

जबकि चाहे सरकारी जगह हो अथवा निजी जमीन पर हरेभरे पेड़ों की कटाई कराने के लिए नियम अनुसार वन महकमे के आला अधिकारियों से पेड़ों की कटाई कराने इसकी अनुमति लेना अनिवार्य होता है। लेकिन रसूखदार किसान शरीफ बेग ने अपने निजी स्वार्थ की खातिर पेड़ों की कटाई कराने के लिए बेरहमी से कटाई करवा दी है। इससे बिजली कंपनी सांची को ट्रांसफार्मर व 6 बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से कंपनी को तकरीबन 4 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।

ग्रामीणजनों ने बांसखेड़ा निवासी रसूखदार किसान शरीफ बेग के खिलाफ 13 पेड़ों की जांच कराने के लिए बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियोंं से शिकायत की है। लेकिन उनकी शिकायत बेअसर साबित हुई। इधर, बांसखेड़ा गांव में डीपीव बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से पिछले दो दिनों से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। जबकि बारिश का मौसम सिर पर है। मच्छर मक्खियों के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

बांसखेड़ा गांव के एक दबंग किसानों द्वारा बिना परमीशन के रोड किनारे हरेभरे पेड़ों की कटाई कराने से डीपी पर पेड़ गिर जाने से सीमेंट के खंभे भी क्षतिग्रस्त होकर धराशायी हो गए हैं। हमने सांची के इंजीनियरों की टीम को भेजा है। जल्द ही पंचनामा बनाकर दोषी किसान से लाखों हुआ है। बांसखेड़ा गांव की लाइट पिछले दो दिनों से गुल है। हमको इस मामले की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लापरवाह किसान पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
राहुल अनिहोत्री एई बिजली कंपनी रायसेन