13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं आपके सहयोग के प्रति आभारी हूं:विमल जैन

जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मतदाता वकीलों के प्रति माना आभार

2 min read
Google source verification
raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, vimal jain, District Bar Association, layer, District Bar Association Vice President Kamalankant Shrivastav, Advocate Kailash Narayan Saxena, Advocate,

मैं आपके सहयोग के प्रति आभारी हूं:विमल जैन

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट...

मैं आपके भरपूर सहयोग के प्रति आभारी हूं। आप सभी अभिभाषकों के सहयोग और उम्मीद रूपी वोटों के दम पर ही आज मैं इस गरिमामय पद पर बैठ सका हूं। आप लोगों ने जो मुझे अपार स्नेह देकर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस पर सौ फीसदी खरा उतरने की कोशिश करूंगा। यह बात नवनिर्वाचित जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विमल कुमार जैन ने की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैन मंगलवार की शाम पक्षकार भवन में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि चुनाव बार अध्यक्ष के पद पर मेरे प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सुरेश चंद्रवंशी की मिलन सारिता व्यवहार एकदम लाजबाव रहा है। कार्यक्रम का संचालन अशोक राही माहेश्वरी ने किया।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलकांत श्रीवास्तव, सचिव विनयकांत चतुर्वेदी, सह-सचिव मुकेश कुमार शाक्या सहित वरिष्ठ अभिभाषक एसएन शर्मा, कैलाश नारायण चतुर्वेदी, विजय कुमार धाकड़, जेपी शुक्ला, मुकेश श्रीवास्तव, दीवान सिंह लोधी, राजवेंद्र सिंह ठाकुर, वकील रेहान खान, सुरेश चंद्रवंशी, ओम प्रकाश सोनी, जमशेद सिद्दीकि, रीता पारे, शोभा वाणी, राजकुमार बघेल, अलीम खान, अशोक यादव, बीएल सेन, रामबाबू शर्मा, धनराज राय, सुबोधकांत सक्सेना, मोहन नायक, धर्मेंद्र शर्मा, सनत पांडे, मुरारीलाल जाटव, राधेश्याम चक्रवर्ती, संतोष राजपूत, लखन ठाकुर, शशिभूषण वर्मा, बलराम मैना, गिरजेश कुशवाहा अजय सक्सेना, विजयराम लोहट, भगवान दास लोहट आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।

किसने क्या सुझाव दिए ...
वकील कैलाश नारायण सक्सेना ने कहा कि वर्ष १९७५ में जिला बार एसोसिएशन के गठन के बाद चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत कराई गई थी।इस तीन महीने में जिला बार एसोसिएशन को आय-व्यय का लेखाजोखा पेश करना चाहिए। सचिव विनयकांत चतुर्वेदी ने मतदाताओं के प्रति आभार माना। उन्होंने कहा कि मैं मतदाताओं का जीवनभर आभारी रहूंगा। मुकेश श्रीवास्तव मम्मा ने कहा कि चुनाव के समय के हुए गिले शिकवे दूर कर बार एसोसिएशन की भलाई में सभी अभिभाषक, विजयी प्रत्याशी मिलजुलकर काम करेंगे। अधिवक्ता मसरूर कमाल ने कहा कि रायसेन कोर्ट के लेटबाथ की गंदगी दुर्दशा को सुधारने के प्रयास कराएं। साथ ही पीने के पानी के लिए एक्वागार्ड मशीन लगाई जाए।

वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार धाकड़ ने कहा कि ई-लाइब्रेरी की स्थापना कर यहां एक प्रायवेट लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जूनियर वकीलों को जिरह करने से पूर्व केस फाइल का अध्ययन करके कानून का अच्छा ज्ञान हासिल कर ही मजिस्ट्रेट के समक्ष जाएं तो अच्छा होगा। एसएन शर्मा में बार एसोसिएशन के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होने पर सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कैलाश नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि नई कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाएं उन्होंने सभी को बधाई मतदाताओं के प्रति आभार माना।