
कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज को लेकर की ये खास भविष्यवाणी..., साधुओं की राजनीति पर दिया ये तर्क
रायसेन। मप्र में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने आज यानि बुधवार को साधु संतों की राजनीति पर अपने विचार रखे। वह शहर के महामाया चौक में सनातन धर्म समाज,भारत उत्थान द्वारा आयोजित जनसभा में आए हुए थे, वहीं यहां उन्होंने खुले आम शिवराज सरकार के पुन: बहुमत में आने की भी घोषणा कर दी।
महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा का कहना था कि भारतीय संविधान में साधु-महात्माओं को भी साफसुथरी राजनीति करने का हक व अधिकार है। अपने भजन सत्संग पूजन के साथ जो परमार्थ के काम हैं उनको भी करना हमारा परम दायित्व है।
इसीलिए यह कहना राजनीतिकारों का बिल्कुल गलत है कि साधु संतों को राजनीति से बचना चाहिए।
इसका ताजा उदाहरण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। वहां अब गुुंडागर्दी नहीं बल्कि रामराज चल रहा है। इसके अलावा और भी दर्जनों साधु संत विधायक व सांसद हैं। इसी तरह मप्र की शिवराज सरकार सनातन Hindu धर्म भगवा की सरकार है। इसमें भी साधु संतों की किसी तरह की कोई उपेक्षा नहीं हो रही है।
यह बोले शिवराज पर...
शिवराज सरकार इस बार मप्र में फिर से काबिज होने जा रही है। क्योंकि उनके द्वारा मप्र में किए गए विकास व गरीबों सहित आमजनों की भलाई के लिए बनाई गईं जन कल्याणकारी योजनाएं मुंह से बोल रही हैं। लोगों को इनका फायदा भी मिल रहा है। हम अपनी इस यात्रा पर निकले हैं।
इस यात्रा का पवित्र उद्देश्य तेजी से बिगड़ रहे ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने पौधरोपण अभियान चलाएंगे। जल का बेहतर संरक्षण करेंगे। ताकि आगामी समय में पर्यावरण व जल को सहेजा जा सके। हमारा उद्देश्य मां नर्मदा की सेवा करना और पर्यावरण की रक्षा करना है। इस पवित्र कार्य में सभी भी सहभागिता जरूरी है।
मिजुलकर करें काम...
सुबह शहर के महामाया चौक में सनातन धर्म समाज,भारत उत्थान द्वारा आयोजित जनसभा के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उनके साथ नपाध्यक्ष जमनासेन,राजेंद्र सिंह राजपूत,हास्य कवि रविंद्र याज्ञिक देवनगर, मनोज यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यहां नपाध्यक्ष जमनासेन सहित सनातन धर्म के लोगों ने महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा का फूलमालाओं से स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि हम नर्मदा नदी सहित अन्य जीवन दायिनी नदियों के तटों को बचाने के लिए फिर से जुलाई महीने में पौधे रोपने का महाअभियान शुरू करेंगे।
इस धरती के बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के उद़्देश्य को लेकर हमने भी इसे सुधारने का बीड़ा उठाया है। पानी की लगातार बर्बादी की वजह से भी धरती पर पानी की कमी महसूस की जाने लगी है। इसके लिए नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। ताकि पौधे रोपने व पानी बचाने में अहम योगदान दे सकें।
उन्होंने आगे कहा कि जुलाई महीने में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पौधे रोपने के लिए प्रदेशभर के 51 जिलों में महाअभियान चलाने जा रहे हैं। इसमें सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए।
पत्रकार वार्ता में ये बोले ..कम्प्यूटर बाबा
सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा नदी के तटों पर लगाए गए 13 हजार से अधिक पौधों में से 80 से 85 फीसदी जीवित हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान पर घोटाले के आरोप लगाए थे, वह अनर्गल बेहूदा हैं। उनके द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल गलत हैं।
चुनाव लड़ने को हम भी तैयार...
पत्रकारों के एक सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि यदि भाजपा हमें टिकट देगी तो हम विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कहां से विस चुनाव लडऩे के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह नदियों को बचाने रेत का अवैध उत्खनन रोकेंगे।
वहीं संत भईयुजी महाराज की सुसाइड के बारे में उन्होंने कहा कि वह साधु नहीं थे बल्कि गृहस्थ जीवन जी रहे थे। यह उनका पारिवारिक मामला हैं।
Published on:
20 Jun 2018 03:39 pm

बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
