
रायसेन। सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के लगभग पांच ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की सात टीमों ने मंगलवार को अल सुबह छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेश के छतरपुर, इंदौर, भोपाल और रायसेन जिलों में एक साथ छापेमारी की है। सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के पास से अकूत संपत्ति मिली है।
जिला रायसेन में डीएसपी नवीन कुमार अवस्थी के नेतृत्व में 20 सदस्यीय लोकायुक्त पुलिस टीम ने रायसेन में उनके ठिकाने हक्काबाद स्थित खरे फॉर्म हाउस और डाबरा इमलिया के दोनों 56 एकड़ के कृषि फॉर्म हाउस पर टीम ने छापेमारी की।
जिससे हड़कंप मचा रहा। इंदौर में दो जगह भोपाल, रायसेन और छतरपुर में एक साथ कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त टीम फॉर्म हाउस का इंटीरियर देख हैरान रह गई। सुबह से लेकर अभी तक अभी तक जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उनमें अधिकतर संपत्ति उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी खरे के नाम की बताई जा रही है।
सुबह से चल रही है कार्रवाई
बजाया जा रहा है कि अभी तक के जांच में सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के पास से 5-5 हजार वर्ग फीट के दो बंगले भोपाल में मिले है। घर से मिली सामग्री, आदि का आंकलन करने वेल्यूवर बुलाया गया है।
इतना ही नहीें खरे के पास से 30 तोला सोना छतरपुर में भी मिले है और भोपाल स्थित बंगले से तीन महंगी कारे मिली है। लोकायुक्त पुलिस ने खरे की लाकर की चाबी भी जप्त की है और इसकी भी जांच की जा रही है। अभी तक जांच में केवल एक लाकर लोकायुक्त पुलिस को मिला है।
5 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा
सहायक आबकारी आयुक्त के छतरपुर स्थित घर से छह लाख रुपए नगद, विदेशी करंसी और 6 करोड़ रुपए कीमत के बंगले-जमीन मिले। इदौर में पदस्थ एवं छतरपुर निवासी सहायक आबकारी अधिकारी आलोक कुमार खरे छतरपुर सहित इंदौर, भोपाल, रायसेन आदि 5 ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है।
10 तोला सोने के जेवरात बरामद
आलोक खरे के पिता पूर्व प्राचार्य लाल जी खरे के निवास पर चल रही कार्रवाई में अब तक 6 लाख रुपए नगद, सोने के जेवरात, 6 करोड़ रुपए कीमत के बंगले, विदेशी मुद्रा और जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए है।
करीब 10 तोला सोने के जेवरात बरामद होना बताया गया है। अभी भी लोकायुक्त टीम सहायक आबकारी आयुक्त की संपत्ति खंगालने में लगी है। उनके बैंक लॉकरों की भी जांच की जा रही है। लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम छतरपुर के सीनिट्स कॉलोनी स्थित बंगले पर पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के पास से भोपाल के जाटखेडी स्थित गोल्डन सिटी मंकान नंबर A 45 में दो आलीशान बंगला है। एक बंगला पिता के नाम दूसरा स्वयं के नाम है। जांच में लोकायुक्त टीम को 8 लाख रु. की नगदी सहित डालर भी मिले है।
लोकायुक्त टीम ने भोपाल कोर्ट से स्पेशल वारंट लेकर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम ने गोल्डन सिटी में सुबह 5 बजे से कार्रवाई को अंजाम दिया था।
कई जगहों पर पदस्थ रहे
जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे 1998 में सेवा में भर्ती हुए। आयुक्त आलोक कुमार खरे भिंड, भोपाल, सहित कई जगहों पर पदस्थ रहे। वर्तमान में इंदौर में पदस्थ है। खरे की दो बेटियां है।
Updated on:
15 Oct 2019 01:29 pm
Published on:
15 Oct 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
