रायसेन। छतरपुर-सहायक आबकारी अधिकारी आलोक कुमार खरे इंदौर के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त टीम ने छापा मारा है। मंगलवार सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में 2 जगह रायसेन में टीम ने छापा मारा।
जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की गई है।
36 एकड़ में बना है फार्म हाउस
रायसेन में सहायक आबकारी अधिकारी आलोक कुमार खरे के दो फॉर्म हाउस के होने का पता चला, अब इन दोनों फॉर्म हाउस पर टीम कार्रवाई कर रही है। इनमें से एक फॉर्म हाउस 36 एकड का रायसेन शहर में ही मासेर में है।
वहीं दूसरा शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर गांव डाबर इमलिया में लगभग 21 एकड़ जमीन में बना है। डाबर इमलिया वाले फार्म हाउस से 5 लाख रुपए कैश मिले हैं। वहीं अब तक कार्रवाई जारी है।
कुल मिलाकर अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार खरे के रायसेन जिले में कुल 57 एकड़ जमीन पर दो फार्म हाउस हैं।
यहां भी हुई कार्रवाई…
रायसेन के साथ ही छतरपुर, इंदौर, भोपाल में भी लोकायुक्त टीम ने खरे के यहां छापा मारा है। छतरपुर स्थित आलोक खरे पिता लाल जी खरे के निवास पर भी चल कार्रवाई चल रही है।
बताया जाता है कि भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर सागर लोकायुक्त की टीम छतरपुर में कार्रवाई कर रही है। छतरपुर स्थिति सीनिट्स कॉलोनी में 12 सदस्यीय टीम कार्रवाही कर रही है।