चौबीसों घण्टे सेवा में जुटी है टीम पहल, हर दिन कर रही दर्जन गोवंश का इलाज।
बरेली. क्षेत्र में इन दिनों गौ वंश पर संक्रामक लंपी वायरस का भयंकर प्रकोप है। जो संक्रामक रोग होने के कारण आवारा गौ वंश में तेजी से फेल रहा है। पीडि़त गौ वंश के इलाज के लिए टीम पहल दिन रात एक कर रही है, जबकि जिम्मेदार विभाग कागजी घोड़े दौड़ा रहा है। सरकारी, सामाजिक, धार्मिक संगठन भी गोवंश की परवाह नहीं कर रहे हैं। सरकारी पशु एंबुलेंस कॉल करने पर घण्टों बाद मौके पर आती है, लेकिन शुल्क लेकर इलाज करती है। इस कारण आवारा पशुओं को पशु एम्बुलेंस उपयोगी साबित नहीं हो रही।
लंपि वायरस की भयंकर चुनौती से केवल टीम पहल अपनी दम पर अकेली लड़ रही है। चौबीसों घंटे अपने साधन समय और समर्पित सेवकों के सहारे एक सूचना पर तत्काल मौके पर गौ वंश की चिकित्सा सेवा में दिन रात जुटी है। नगर के हर गली चौराहों पर दर दर भूखे प्यासे भटक रहे सैकड़ों अवारा गौ वंश बरसात और लंपी वायरस की दोहरी मार झेल रहे हैं।
रोज दो दर्जन से अधिक का इलाज
टीम पहल रोज न केवल दो दर्जन से अधिक लंपि वायरस से पीडि़त गोवंश का इलाज करने पहुंच रही है, बल्कि सडक़ पर वाहनों की चपेट में आने से घायल हो रहे और अन्य बीमारी से पीडि़त पशुओं का पूर्व समर्पण भाव से इलाज भी कर रही है।
इनका कहना है
सभी आवारा गोवंश को लंपी वायरस का टीका लगाना सुनिश्चित करेंगे। गौ पालक अपने अपने गाय बछड़ो को टीका लगवाकर घर पर बांध कर रखें और लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत पशुचिकित्सालय ले जाकर इलाज करवाएं।
प्रमोद अग्रवाल, उप संचालक पशु चिकित्सा
------------