9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में बड़ा रेल हादसा टला, पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी, बुरी तरह डेमेज हुआ ट्रैक

Rail Accident Avert : दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेलवे प्रबधन के बीच हड़कंप मच गया।

Rail Accident Avert
एमपी में बड़ा रेल हादसा टला (Photo Source- Patrika)

Rail Accident Avert :मध्य प्रदेश के रायसेन में बड़ा हादसा होने से टल गया। जिले के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना के बाद रेलवे प्रबधन के बीच हड़कंप मच गया। फिलहाल, इस दुर्घटना की जांच के को लेकर एक समिति बनाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि, मालगाड़ी चेन्नई डिविजन से अंबाला डिवीजन की ओर जा रहा ही थी। इस दौरान दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया। इस घटनाक्रम में पटरी के स्लीपर चकनाचूर हो गए और ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

जांच में जुटे अफसर

घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। फिलहाल, मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रेल हादसों की बढ़ती घटनाओं पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।