इस शिविर में मंडीदीप हॉकी फीडर सेंटर, दांगी एथलेटिक्स क्लब, अभय ज्ञान जन समिति सहित फुटबॉल खिलाडिय़ों ने भाग लिया
मंडीदीप. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन की ओर से खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में योग शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मंडीदीप हॉकी फीडर सेंटर, दांगी एथलेटिक्स क्लब, अभय ज्ञान जन समिति सहित फुटबॉल खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम में योग एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षक दिनेश कुमार दांगी ने सभी खिलाडिय़ों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। इस मौके पर सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी आरपी गोहे, हॉकी प्रशिक्षक प्रहलाद राठौड़, राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी पूजा भलावी आदि शामिल हुए। इसके अलावा शहर के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भीमबैठिका-भोजपुर से क्षेत्र को दिया योग का संदेश
औबेदुल्लागंज. भोजपुर में शिवजी के मंदिर प्रांगण व भीमबैठिका की चट्टानों से योग कर क्षेत्र को योग से जोडऩे का प्रयास किया गया।
एसडीएम आदित्य शर्मा की मौजूदी में ब्लॉक के अधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्रों के भोजपुर मंदिर परिसर में योग के विभिन्न आसान किए। इस मौके पर मंदिर के महंत शैलेंद्र गिरी, पवन तिवारी, बीआरसी शिवनारायण चौहान, सीओ संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भी लाइव सुना गया।
चट्टानों पर सूर्य नमस्कार
भीमबैठिका की चट्टानों पर ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार व प्राणायाम किया। बच्चों को योग से लाभ और निरोग रहने के आसन सिखाए गए। प्राचार्या ललिता जेमन ने बच्चों को बताया कि हम नियमित रूप से योगासन के अभ्यास की आदत बनाकर शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ बने रह सकते है।
स्वस्थ्य रहने के लिए किया योग का अभ्यास
सुल्तानगंज. योग का शाब्दिक अर्थ है जोडऩा, शरीर को मन से, मन को आत्मा से और आत्मा को परमात्मा से जोड़कर दिव्य आनंद की प्राप्ति योग के नियमित अभ्यास से संभव है। इसी महत्व को विश्व के सामने लाकर समस्त मानव जाति का उत्थान करना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य है। मंगलवार सुबह कस्बा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस मनाया गया। योग शिक्षक निवास रामकुमार राय, माधुरी राठौर ने परिसर में शिक्षकों, विद्यार्थियों व कस्बावासियों को योग-प्रणायाम कराया। इस मौके पर संकुल प्रभारी रामकृष्ण चढ़ार, विनय इनवाती, रघुराज सिंह जाट, महेंद्र सिंह, रामकुमार नायक, अभिषेक सेन, बरखा राठौर, रामबाबू सोनी, पूर्ति, सुहानी विद्यार्थी एवं नगरवासी मौजूद रहे।