
लोनिवि मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने कमलनाथ पर लगाए आरोप, जाने
रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट...
जब पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पॉवर में थे वह नेशनल हाईवे और राजमार्गों के रख रखाव के लिए पर्याप्त बजट देेन में हमेशा मप्र के साथ भेदभाव करते थे। लेकिन केंद्र व मप्र की सरकारें ऐसा बिल्कुल नहीं करती हैं। यह आरोप प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर ने कमलनाथ द्वारा नरसिंहपुर में दिए गए बयान पर पलटवार किया। यह आरोप लोनिवि मंत्री ठाकुर ने रविवार की शाम शहर के सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से चर्चा में लगाए।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल में नियम बदलकर राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाब के अधिकार केंद्र को कर दिए जिस कारण मध्यप्रदेश सरकार सड़कों का रखरखाब नही कर पाती थी। उन्होंने सांसद रहते कई बार केंद्रीय मंत्री कमलनाथ से यह मांग की थी कि प्रदेश सरकार को हाईवों के रखरखाब के अधिकार दिए जाएं लेकिन उन्होंने मांग नहीं मानी थी। छिंदवाड़ा की सड़कें बेहतर होने के उनके बयान पर उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सड़कें बेहतर हैं। वैसे भी छिंदवाड़ा की सड़कें बेहतर कराना उनका कर्तव्य भी है क्योंकि उनके क्षेत्र की जनता ने उन्हें सांसद भी बनाया है।
रामपाल सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति बेहद खराब है तथा कोई भी बुद्धिमान दल कांग्रेस से गठबंधन नहीं करना चाहता। वैसे भी कांग्रेस की डूबती नैया में कोई सवार नहीं होना चाहता। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ व उनके सभी नेता बेबुनियाद झूठे आरोप भाजपा सरकारों पर लगाकर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में प्रदेश भर नेशनल हाईवों, राजमार्गो की बिगड़ी सूरत सुधारने के लिए करोड़ो का बजट उपलब्ध कराया है। राजगढ़ ब्यावरा हाईवे, नेशनल हाईव 146, 69 और नेशनल हाईवे सहित राजमार्गों के मेटीनेंस के लिए फंड मुहैया करवा दिया गया है। इस बजट से हाईवों, राजमार्गों सहित अन्य सड़कों का सुधार तेज गति से कराया जा रहा है।
रविवार को दोपहर लोक निर्माण विभाग एवं विधि विधायी कानून मंत्री रामपाल सिंह शहर के सांची रोड स्थित श्रीराम अयोध्या मैरिज गार्डन में आयोजित राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सत्ता संगठन एवं समंवय समिति की बैठक में हिस्सा लेेन पहुंचे। इसके बाद सर्किट हाउस में बैठकर बेगमगंज चुनाव में दो उम्मीदवारों व उनके समर्थकों से चर्चाकर आपसी समन्वय बनाने की सलाह दी। वहां अध्यक्ष पद के दो दावेदार हैं इनमें बसंत शर्मा और राजा भैया लोधी हैं।
Published on:
20 Aug 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
