2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिनों से मोटर जली पड़ी ,लोगों को कम मिल रहा पीने का पानी

नलों में कम प्रेशर से आ रहा पानी वार्ड सात, आठ में रविवार को पेयजल सप्लाई प्रभावित रही। नलों से दस से मिनिट तक पानी मिल रहा।

2 min read
Google source verification
news

महिलाओं को दो किलोमीटर से लाना पड़ रहा है पीने का पानी

रायसेन. शहर में हलाली परियोजना से आ रहा पेयजल लोगों को कम मात्रा में मिल रहा है। जबकि इन दिनों भीषण गर्मी का दौर तेजी से चल रहा है। इस कारण लोगों को पानी की आवश्यकता ज्यादा लगने लगी है। वहीं नलों में कम प्रेशर से पानी आ रहा। इससे लोगों के बर्तन खाली रह जाते हैं। शहर की पुरानी बस्ती के आधा दर्जन वार्डों में पेयजल सप्लाई की हालत बेहतर नहीं है। नपा से मिली जानकारी के अनुसार हलाली परियोजना के फिल्टर प्लांट पर लगी एक 50 हार्सपावर की मोटर पिछले चार दिनों से जली है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में शहर को पानी नहीं मिल रहा।

रविवार को वार्ड सात और आठ में मात्र पन्द्रह मिनिट ही नलों से पानी आया। रहवासी पानी के लिए खासे परेशान होते रहे। जबकि नपा अधिकारियों का दावा है कि 30 से 40 मिनिट तक जल सप्लाई दी जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी दो दिन मोटर ठीक होने में लग सकते हैं। रहवासी विक्की ठाकुर, राकेश सिंह, दीपक सोनी का कहना है कि दस से पन्द्रह मिनिट तक ही नलों में पानी आ रहा है। इस कारण घरों के बर्तन खाली रह जाते हैं।

हलाली से कम मिल रहा पानी
पिछले एक माह में सांची-विदिशा रोड पर हलाली परियोजना की पाइप लाइन तीन बार फूट चुकी है। जिससे करीब एक सप्ताह तक शहर में जल सप्लाई प्रभावित रही थी। अब पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा। बताया जा रहा है कि इस साल बारिश कम होने के कारण हलाली डैम में भी पानी की कमी आ गई। नपा के जिम्मेदारों की मानें तो हलाली डैम से फिलहाल 25 प्रतिशत पानी ही मिल रहा है।


इनका कहना
अभी फिल्टर प्लांट की एक 50 हार्सपावर की मोटर जल चुकी है। एक-दो दिन में मोटर ठीक होने के बाद व्यवस्था सुधर जाएगी। वैसे वर्तमान में जल सप्लाई ठीक चल रही है। लगभग 35 मिनिट तक पानी की सप्लाई की जा रही है।
कन्हैयालाल, जल कार्य प्रभारी।