15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उफनती नदी पार करते हुए बाइक समेत फंस गया नारायण, जान पर खेलकर बचा लाया अमजद, VIDEO

नारायण मीणा को पानी के तेज बहाव में फंसा देख अमजद खान ने अपनी जान की परवाह किए बिना दो फीट ऊंचे बहाव के बीच दौड़कर नारायण को बचाकर अपने साथ सुरक्षित ले आया।

2 min read
Google source verification
amjad saved narayan life

उफनती नदी पार करते हुए बाइक समेत फंस गया नारायण, जान पर खेलकर बचा लाया अमजद, VIDEO

मानसून की वापसी के साथ प्रदेशभर में मुसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में कई क्षेत्रों में बारिश से हाहाकार के हालात बने हुए हैं तो वहीं, सूबे के रायसेन जिले से मानवता की मिसाल पेश करती हुई घटना सामने आई है। दरअसल, जिसले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्होरी में उफनती नदी पार करने के चक्कर में एक बाइक सवार युवक पुल पर फंस गया। पुल के तेज बहाव में बहते-बहते बाइक सवार पुलिया के छोर तक जा पहुंचा था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले युवक ने अपनी जान पर खेलकर पानी के बीच बाइक समेत फंसे युवक की जान बचा ली। पानी के तेज बहाव में उसकी बाइक बह गई। लेकिन, बचाने गए युवक के साहस की वजह से बहाव में फंसे युवक की जान बच गई।


बताया जा रहा है कि, ये हैरान कर देने वाली घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है, लेकिन शनिवार को तेज बहाव के बीच बचाने गए युवक की हिम्मत को दाद देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से मची तबाही, कहीं लोग बहे तो कहीं बस्तियां डूबी, आपात नंबर जारी, तस्वीरें डरा देंगी


वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि, रायसेन से सिलवानी, उदयपुरा मार्ग पर बम्होरी थाना इलाके के ग्राम छीतापार में इक्यावन नदी उफान पर है। पुल पर से तेज बहाव में पानी बह रहा है। दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। इसी दौरान ग्राम नकतरा निवासी नारायण मीणा बाइक चलाते हुए पुल पर आ गए, बाइक बीच में ही बंद हो गई और तेज बहाव में बहने लगी। नारायण भी उसमें फंस गए, वह अपनी बाइक पकड़े हुए पुल पर ही खड़े रहे।


जान पर खेलकर युवक को सुरक्षित बचाया

दोनों तरफ खड़े लोग उनसे बाइक छोड़कर खुद की जान बचाकर निकलने की आवाजें लगा रहे थे, लेकिन वो अपनी बाइक पकड़ा रहा। इसी बीच ग्राम बम्होरी में रहने वाले अमजद खान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक के साथ बहाव के बीच फंसे नारायण मीणा को बचाने के लिए पुल पर दौड़ लगा दी। यहां पहले तो अमजद ने नारायण के साथ मिलकर बाइक को खींचने की कोशिश की, लेकिन बहाव काफी तेज होने की वजह से बाइक बहती चली गई। लेकिन, अमजद ने नारायण का हाथ नहीं छोड़ा और अपने साथ पकड़कर सुरक्षित पुल के पार ले आया। फिलहाल, अमजद के इस हौसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।