
-पढ़ाई कर खुद कॅरियर बनाएं: डॉ.किरण शेजवार
रायसेन. पढ़ाई कर बालिका,किशोरियां खुद का कॅरियर निर्माण कर आत्मनिर्भर बनें ।जीवन में हरेक हुनर सीखना चाहिए।ताकि मुसीबत के समय वह काम आ सके। तकनीकि ज्ञान के अलावा टीचिंग वर्क ,सिलाई कड़ाई बुनाई से लेकर स्वावलंबी बनने के लिए बेहतर ज्ञान जरूरी है।
क्योंकि बिना सममेत ज्ञान और व्यक्त्वि विकास के जीवन अधूरा है।इसीलिए आज से आत्मनिर्भर बनने के लिए यहां दृढ़ संकल्प लेकर अच्छे काम की शुरूआत कर दें। यह विचार समाजसेविका एवं डॉक्टर किरण शेजवार ने सोमवार को दोपहर पाटनदेव के मंगल भवन में किशोर बालिका विकास शिविर में व्यक्त किए।
डॉ.शेजवार शिव गोमती कल्याण सेवा समिति बारला द्वारा यह किशोर बालिका विकास शिविर आयोजित किया गया।जिसमें डॉ.शेजवार मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित हुईं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सरिता शर्मा,नपा सीएमओ ज्योति सुनेरे,नपा उपाध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा,पार्षद संगीता सोनी,प्रतिभा शुक्ला,पार्षद गीता विश्वकर्मा, बबीता साहू, योग शिक्षिका ज्योति पटेल,राज बाई कुशवाहा,ताईक्वांडों के मास्टर टे्रनर दिनेश दिवाकर आदि उपस्थित हुए।शिविर में लगभग ढ़ाई सौ किशोरी-बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।
सरिता शर्मा ने कहा कि किशोरी-बालिका अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने मेंं कोई कमी नहीं रखें।जब किस्मत चमकती है तो प्रतिभा अपना मुकाम खुद हासिल कर लेती है। शिविर में संचालन गोविंद सिंगरौली ने किया।अंत में आभार माना शुभम कुशवाहा ने।इस अवसर पर ताईक्वांडों के मास्टर ट्रेनर दिनेश दिवाकर ने किशोर-बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराते व ताईक्वांडों के दांवपेंच सिखा कर बारीकियां बताईं।
उन्होंने कहा कि मनचले युवाओं का सबक सिखाना भी जरूरी है।इस अवसर पर भैयालाल कुशवाहा एडवोकेट युवामोर्चा नेता अमित पटेल, देवेंद्र यादव,जतिन पटेल,अभिनय मालवीय,अभिषेक पटेल ,कंचन उपाध्याय,भावना उपाध्याय आदि उपस्थित हुए । बिना सममेत ज्ञान और व्यक्त्वि विकास के जीवन अधूरा है।इसीलिए आज से आत्मनिर्भर बनने के लिए यहां दृढ़ संकल्प लेकर अच्छे काम की शुरूआत कर दें। यह विचार समाजसेविका एवं डॉक्टर किरण शेजवार ने सोमवार को दोपहर पाटनदेव के मंगल भवन में किशोर बालिका विकास शिविर में व्यक्त किए।
Published on:
05 Jun 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
