
औबेदुल्लागंज. दीवटिया के परेश नागर ने हजारों किमी की पैदल यात्रा की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पूरे 150 दिन शामिल रहने के बाद परेश नागर शुक्रवार को वापस अपने क्षेत्र में लौट रहे हैं। घर वापसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल से औबेदुल्लागंज तक परेश के स्वागत की तैयारी की है।
राहुल गांधी के साथ परेश नागर ने 4038 किलोमीटर का सफर तय किया- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मप्र से नौ लोग शामिल हुए थे. इसमें रायसेन जिले से परेश नागर भी शामिल हुए जोकि पूरी यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहे। 150 दिन में 136 दिन यात्रा पैदल चली, जिसमें राहुल गांधी के साथ परेश नागर ने 4038 किलोमीटर का सफर तय किया। यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक वे पैदल चले. यात्रा समाप्ति के बाद वे वापस लौट रहे हैं.
रास्ते में बागसेवनिया, मंडीदीप, इटायाकलां, सिमराई, विशनखेड़ा में स्वागत के लिए स्टॉल गुरूवार को ही लगा दिए - परेश सुबह भोपाल पहुंचकर यहां से सबसे पहले भोजपुर शिवजी के दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे भोपाल कांग्रेस कार्यालय में परेश का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। यहां से 12 बजे काफिले के साथ परेश भोजपुर विधानसभा के लिए रवाना होंगे। रास्ते में बागसेवनिया, मंडीदीप, इटायाकलां, सिमराई, विशनखेड़ा में स्वागत के लिए स्टॉल गुरूवार को ही लगा दिए गए।
औबेदुल्लागंज में परेश नागर सैकड़ों लोगों के साथ पैदल ही लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे- वहीं औबेदुल्लागंज में परेश नागर सैकड़ों लोगों के साथ पैदल ही लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इसके बाद अंत में दीवाटिया पहुंचेंगे. यहां परेश का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।
Published on:
03 Feb 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
