19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन के  नाम रहा सोमवार का दिन

सोमवारका दिन सुबह से लेकर दोपहर बाद तक आन्दोलन, धरना प्रदर्शन और नारेबाजी, विरोध प्रदर्शन होता रहा 

3 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 21, 2016

Raisen

Raisen


रायसेन.
जिला मुख्यालय पर सोमवार का दिन ज्ञापन, धरना प्रदर्शन के नाम रहा। विभिन्न संगठनों द्वारा अपने अधिकारों और प्रमुख मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। सहकारिता कर्मियों, सर्राफा व्यापारियों सहित किसान जागृति संगठन के बैनर तले किसानों की हक, आवाज को लेकर पदाधिकारियों ने रैली, प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। सोमवार को कुल मिलाकर सुबह से दोपहर बाद तक कलेक्ट्रेट आफिस में धरना, प्रदर्शन, रैली विरोध प्रदर्शन होता रहा।

दोपहर बाद लापरवाही का आलम यह रहा कि कलेक्टेट आफिस में लंच टाइम के बहाने कई अधिकारी कुर्सी से घण्टों गायब रहे। बाद में सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर केआर चौकीकर ने इन ज्ञापन को हासिल कर उचित आश्वासन दिया। इस तरह की सुस्त लापरवाही का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी चाहे सत्तापक्ष से जुड़े लोग हों या विपक्ष, अधिकारियों की मनमर्जी किसी से छुपी नहीं है।

किसानों को गेहूं का सही समर्थन मूल्य मिले और बोनस राशि का भी भुगतान किया जाए। इन मांगों को लेकर किसान जागृति संगठन द्वारा कृषि उपज मण्डी से लेकर कलेक्ट्रेट आफिस तक पैदल रैली निकाली। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी कर ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर केआर चौकीकर को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले छह सालों से लगाातर आ रहीं प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। किसान बैंक, सोसायटियों से लेकर साहूकारों का लाखों का कर्जदार हैं। पीएम मोदी ने समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी में 100 रुपए अलग से बोनस दिए जाने की घोषणा की है। लेकिन उनकी घोषणा अभी तक कागजों से बाहर नहीं आ सकी है। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान जागृति संगठन के जिलाध्यक्ष पे्रम नारायण राजपूत, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र बाबू राय, संरक्षक इरफान जाफरी, बटन सिंह, विष्णु मीणा, लक्ष्मीनारायण, धरम सिंह, सीताराम मेहरा, अमीर सिंह, ओमकार सिंह, ज्ञान चंद मेहरा, रंजीत यादव, गुलाब सिंह, चैन सिंह, पवन लोधी, जानकी प्रसाद, सुखराम सोनी, हीरालाल, विजय राजपूत, मुकेश कुमार लोधी, हमीन राज, नारायण सिंह आदि उपस्थित हुए।

वहीं सांची रोड स्थित माता भगवती मंदिर पर हिन्दुवादी संगठन से जुड़े कुछ युवाओं ने खेड़ापति हनुमान मंदिर बावडीपुरा में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा आरती के समय माइक बंद कराने का विरोध किया। हिन्दुवादी संगठनों से जुड़े युवाओं ने कलेक्टर जेके जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि भारत देश में सभी धर्मों का आदर सम्मान किया जाता है तो जिला व पुलिस-प्रशासन ने फिर खेड़ापति हनुमान मंदिर बावडीपुरा वार्ड दो में लाउड स्पीकर से की जाने वाली मंदिर की आरती,भजन पर आखिर रोक क्यों लाई है। एक समुदाय विशेष के लोगों ने जब ज्ञापन बाजी की तो प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

आंदोलनरत् सहकारी समिति के कर्मचारियों ने सोमवार को एक बार फिर कलेक्टर जेके जैन को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के जिलाध्यक्ष ज्योतिचंद्र नामदेव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सहकारिता के कर्मचारियों की स्थानीय स्तर की मांग पूरी की जाए। हमारी अनिश्चिकालीन कलम बंद हड़ताल 14 मार्च से जारी है। जिले के सहकारिता कर्मचारियों को समान काम, समान वेतन का निर्धारण केंद्रीय सहकारी बैंक और उपायुक्त सहकारी संस्थाएं से किया जाए। इसमें न्यूनतम वेतनमान 15 हजार, 12 हजार, 10 हजार निर्धारित किया जाना चाहिए। नागरिक आपूर्ति निगम से वर्ष 2015-16 में काटी गई साढ़े ग्यारह हजार क्विंटल गेहूं की राशि वापस की जाए।

मप्र ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ तहसील इकाई रायसेन ने भी तहसील कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी दुर्गा प्रसाद सुरजया, उपाध्यक्ष शिवनारायण मेहरा, तहसील अध्यक्ष परसराम पूर्वी की उपस्थिति में की गई। बैठक में कोटवारों ने कोटवारों का महासम्मेलन भोपाल और रायसेन मुख्यालय पर आयोजित करने पर चर्चा की गई। कोटवारों की वेतन बढ़ोत्तरी दोगुनी की जाने पर कोटवारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री जयंत मलैया, गृहमंत्री एवं जिले के प्रभारी मत्री बाबूलाल गौर, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, मप्र कोटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष इंतेश्वर डोगरे,जगत सिंह मेहरा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जल्द शुरू कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ता और पदाधिकारियों द्वारा डिप्टी कलेक्टर केआर चौकीकर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि मप्र सरकार ने 16 मार्च से गेहूं समर्थन मूल्य खरीदी करने की घोषणा की थी। लेकिन एक सप्ताह का समय बीत चुका है और अब तक खरीदी शुरू नहीं हो सकी है। जबकि किसान उपज बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर उपज लेकर बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं। वर्तमान में दिया जा रहा किसानों को बोनस काफी कम है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में किसान कांग्रेस नेता सुरेंद्र रघुवंशी, ब्रजेश चतुर्वेदी, वकील रेहान खान, दौलतराम सेन, रंधीर सिंह मीणा, कालूराम विश्वकर्मा, वकील भगवान दास लोहट, सलमान सिद्दीकि आदि उपस्थित हुए।