18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह

मौजमस्ती और आराम की जिंदगी ने बना दिया चोर, तीनों शातिर चोर रायसेन शहर के हैं

2 min read
Google source verification

image

veerendra singh

Jul 15, 2017

Raisen

Raisen


रायसेन.
कोतवाली पुलिस के हत्थे शनिवार को एक बाइक चोर के तीन सदस्य चढ़ गए। इन चोरों से बिना नंबर की बाइकों को जब्त कर लिया गया है। चोर गिरोह के सदस्यों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि ये बाइक चोर युवा हैं और आराम की जिदंगी जीने व मौजमस्ती करने के लिए बने इस शौक ने उनको शातिर चोर बना दिया है।

वह लोगों की नजरें बचाकर बाइक उड़ाकर ले जाते। इसके बाद नंबर प्लेट निकाल कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तफरीह करने चले जाते थे। इन चोरी की बाइकों से भोपाल, विदिशा, इंदौर जबलपुर, सागर आदि शहरों में घूमने जाते थे। टीआई अभय कुमार नेमा ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली तो वह अलर्ट हो गई। शनिवार को दोपहर में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को शहर से पकड़ लिया। पुलिस टीम ने रायसेन निवासी इन तीन युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बिना नंबरों की बरामद कर ली हैं। इन शातिर चोर गिरोह के सदस्यों में जैद अली पुत्र मेहफूज अली, आदिल अली पुत्र असद अली, अब्बास खान पुत्र इस्राइल निवासी रायसेन के हैं।

इन शातिर चोरों ने एक टीवीएस अपाचे गाड़ी बाग सेवनियां थाना भोपाल क्षेत्र से करीब दो महीने पहले चुराई थी। इसी तरह बजाज पल्सर बाइक थाना खजूरी सड़क भोपाल से करीब छह माह पूर्व चोरी की थी। होण्डा साइन गाड़ी करीब तीन माह पहले गोविंद पुरा थाना क्षेत्र भोपाल, बजाज प्लेटिना बाइक बिना नंबर की भोपाल से इन चोरों ने चुराना कबूल किया है। चोरों ने बताया कि वह बाइकों को बेचने की जुगाड़ में थे। इनकी नंबर प्लेट निकाल कर कबाड़ में बेच दी थी।

इन तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379, धारा 41,1,4 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इन चोरों को पकडऩे में टीआई अभय नेमा, एसआई आशुतोष कुमार, एसआई उत्तम मस्तकार, आरक्षक राजेश राजपूत, शिवा, राहुल नामदेव ने अहम योगदान दिया। शनिवार को दोपहर इन बाइक चोरों को कोर्ट में पेश किया। जहां पर इनकी जमानत अर्जी खारिज होने पर जिला जेल पठारी भेज दिया गया है।