17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की होगी डिजिटल पढ़ाई, टेबलेट के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपए

टेबलेट से पढ़ेंगे बच्चे, प्राथमिक स्कूल के बच्चों की टेबलेट से पढ़ाई के लिए टीचर्स को देेंगे राशि

2 min read
Google source verification
online_education_raisen.png

रायसेन. अब प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी डिजिटल पढ़ाई करेंगे। अभी तक हायर सेकंडरी सकूलों या कॉलेजों में इस पद्धति से पढ़ाई के प्रयोग किए गए थे, अब सरकारी प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को भी स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ा जा रहा है। डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ते कदम की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। दरअसल टेबलेट के माध्यम से पूरी पढ़ाई नहीं, बल्कि तरह-तरह की शिक्षाप्रद जानकारियां दिखाई और दी जाएंगी, ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जाग्रत हो। इसके लिए अब पूरे प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए प्रति शिक्षा दस हजार रुपए दिए जाएंगे।

योजना के तहत जिले में 1808 प्राथमिक स्कूलों के चार हजार शिक्षकों को यह राशि दी जाएगी। इस राशि से शिक्षक खुद टेबलेट खरीदेंगे। उसमें विभिन्न तरह की जानकारी लोड करते हुए बच्चों को खेल खेल में शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। अभी तक इस तरह की पढ़ाई बड़ी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास के जरिए या निजी शिक्षण संस्थानों में ही देखने को मिलती थी। अब ऐसा गांव-गांव में सरकारी स्कूलों में भी देखने को मिलेगा।

क्या है आदेश
भारत सरकार समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना 2022-23 में टीचर्स रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत सभी प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट दिए जाएंगे, जिसका शिक्षक विषय वस्तु को विभिन्न डिजिटल पोर्टल से प्राप्त कर बच्चों के शिक्षण और विभागीय गतिविधियों के लिए उपयोग करेंगे। प्रति शिक्षक 10 हजार टेबलेट खरीदने के लिए दिए जाएंगे। इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है।

जुटाई जा रही जानकारी
अभी जिले के प्राथमिक स्कूल शिक्षकों की जानकारी एकत्र की जा रही है। शिक्षकों की आइडी सहित उनके खाते आदि की जानकारी एकत्र कर राशि आते ही उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान के जिला शिक्षा केंद्र में यह तैयारियां की जा रही हैं।

बीआरसी आरसी उपाध्याय के अनुसार शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। फिलहाल राशि नहीं आई है। हमने तय किया है कि हर शिक्षक को उनके खाते में राशि देंगे जिससे वे खुद अपनी पसंद से टेबलेट खरीदें, ताकि बाद में किसी तरह के घालमेल की शिकायत न मिले। शिक्षक चाहे तो इससे अधिक कीमत का टेबलेट खरीद सकते हैं। बाकी राशि उन्हें खुद मिलाना पड़ेगी।

सभी स्कूलों को दिए जा रहे हैं टेबलेट
शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में टैबलेट दिए जा रहे हैं। प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या 77269 है, जबकि इन स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या 172956 है। रायसेन जिले के 1808 स्कूलों के 4000 शिक्षक शामिल हैं।