
Bareilly. On Wednesday, in the Government Girls Higher Secondary School, the question paper of the quarterly examination was distributed in place of the question paper of General English for class six of eleventh standard. On the other hand, the troubled students, seeing the old question, complained to the exam in-charge, then the exam in-charge realized their negligence. On receiving the complaint, the Tehsildar reached the school with the Development Block Education Officer and investigated.
बरेली. बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा की छहमाही का सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के स्थान पर तिमाही परीक्षा का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया। वहीं पुराना प्रश्न देखकर परेशान हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा प्रभारी से शिकायत की, तब परीक्षा प्रभारी को अपनी लापरवाही का अहसास हुआ। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल पहुंचकर जांच की। दरअसल बुधवार को कन्या उमा विद्यालय में 11 वीं कक्षा की अर्धवार्षिक सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा में छात्रों को तिमाही परीक्षा का पुराना प्रश्न पत्र वितरित किया गया। खुलासा होने पर आनन-फानन में अर्धवार्षिक परीक्षा का सही प्रश्न पत्र डाऊनलोड करके वितरित कर मामले को दबाने की कोशिश की गई। मामला तूल पकड़ता देख परीक्षा प्रभारी ने हेमकुमार जैन ने परीक्षा के लिए अतिरिक्त आधे घंटे समय बढ़ाकर परीक्षार्थियों का साधने की कोशिश की।
परीक्षा प्रभारी हेमकुमार जैन ने स्वीकार किया कि 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा में तिमाही परीक्षा का प्रश्न पत्र दे दिया गया था। गलती के कारण परीक्षा का समय 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
एक के बाद दूसरी गलती
विकास खंड शिक्षा अधिकारी केएम शाह ने बताया कि परीक्षा में अतिरिक्त समय देने का अधिकार परीक्षा प्रभारी को नहीं है। प्रभारी हेमकुमार जैन ने एक गलती गलत पेपर बांटकर की वहीं दूसरी गलती अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर परीक्षा का समय आधा घंटा बढ़ाकर की है। इसका जांच प्रतिवेदन तहसीलदार निकिता तिवारी को सौंप दिया गया है।
इसका उद्देश्य जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में मामला लाना है।
वहीं दोहरी गलती के कारण परीक्षा प्रभारी हेमकुमार जैन के आगे भी परीक्षा प्रभारी बने रहने पर सवाल खड़ा हो गया है। इस संदर्भ में आगे की करवाई जिला शिक्षा अधिकारी को करना है।
कन्या स्कूल में 11 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में पुराना पेपर बांटे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। मौके पर जांच की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई है।
-निकिता तिवारी, तहसीलदार बरेली
Published on:
12 Dec 2019 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
