17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक के मौत के मामले जांच की धीमी गति पर उठने लगे सवाल

जांच की समय सीमा पर चुप्पी, स्थानीय अधिकारियों के टीम होने पर भी सवाल।

2 min read
Google source verification
पूर्व विधायक के मौत के मामले जांच की धीमी गति पर उठने लगे सवाल

पूर्व विधायक के मौत के मामले जांच की धीमी गति पर उठने लगे सवाल

बरेली. पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल और उनके चालक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले की एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की गति पर सवाल उठने लगे हैं। एसआईटी को गठित हुए बीस दिन हो गए हैं। जांच किसी नतीजे पर पहुंची या नहीं, जाँच के बिंदु क्या हैं, अभी तक किस किस से पूछताछ की गई। जांच के लिए गठित एसआईटी में स्थानीय अधिकारियों को सम्मिलित करना जैसी कई बातें हैं, जिनके जबाव न मिलने से पूर्व विधायक के चाहने वाले परेशान हैं।
नए अधिकारी जुडेंग़े जांच में
मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी में सम्मिलित बरेली एसडीओपी राजीव जंगले और नगर निरीक्षक आशीष सप्रे का स्थांतरण हो गया। अब इनके स्थान पर आए नगर निरीक्षक और एसडीओपी नए सिरे से मामले को समझेंगे। इनके टीम में शामिल होने पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि जो अधिकारी मामले की शुरुआत से ही जांच कर रहे हैं, उनकी जांच पर संदेह जताया गया था, इसीलिए एसआइटी की मांग मुख्यमंत्री से की गई थी। जब एसआइटी का गठन किया गया तो उसमें इन अधिकारियों के नाम होने पर एसआइटी की जांच पर भी संदेह होने लगा है।
जाच की समय सीमा पर साधी चुप्पी
जांच के लिए एसआइटी को गठित हुए 20 दिन से अधिक हो गए हैं। एसआइटी द्वारा जांच की समय क्या है, यह कोई बताने को तैयार नहीं है। ऐसे में विधायक की संदिग्ध मौत का रहस्य और गहराता जा रहा है।
इनका कहना है
पूर्व विधायक स्वर्गीय भगवतसिंह मेरे अच्छे मित्र थे। मुझे उनके निधन का गहरा दुख है। एसआइटी को शीघ्र ही उनकी मौत की सच्चाई सामने लाना चाहिए।
ठाकुर जसवंतसिंह, पूर्व मंत्री तथा अध्यक्ष मध्यप्रदेश पूर्व विधायक दल
-
पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की मौत की एसआईटी की जांच जारी है।
आशीष सप्रे, निरीक्षक एवं एसआइटी सदस्य बरेली
--------------