रविवार रात डा. अग्रवाल को विदिशा में विशिष्ट योगदान सम्मान से सम्मानित किया गया। विदिशा के स्थानीय कच्छी गुजराती धर्मशाला में समाजसेवी स्व्. रतनशी शाह की स्मृति में 20 वें पुण्य स्मरण समारोह के दौरान डॉ. अवधेश चन्द्र अग्रवाल को सम्मान दिया गया। इस आयोजन में विदिशा विधायक कल्याण सिंह दांगी, बसौदा विधायक निशंक जैन, विदिशा नपा अध्यक्ष मुकेश टंडन, पूर्व वित्त मंत्री राघव जी भाई आदि ने डा. अग्रवाल के काम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।