18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपाल सिंह ने किया मठी मंदिर का भूमिपूजन

पांजरा. श्री सिद्व हनुमान मंदिर मठी प्रांगण में मढ़ई मेले का आयोजन किया गया। इसी दिन पांजरा से मठी मंदिर सड़क का भूमि पूजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen praveen

Nov 01, 2016

Bhumi Pujan

Bhumi Pujan

पांजरा. श्री सिद्व हनुमान मंदिर मठी प्रांगण में मढ़ई मेले का आयोजन किया गया। इसी दिन पांजरा से मठी मंदिर सड़क का भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक रामकिशन पटैल ने मंदिर पहुंच कर श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की। दादा रामकृपाल दास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सड़क का भूमि पूजन किया गया।

विधायक रामकिशन पटेल ने क्षेत्र की गंभीर समस्याओं एवं सड़क से अछूते ग्रामों को जल्द ही सड़कों से जोडऩे की बात कही। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर गहन चर्चाएं कीं। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से नरसिंहपुर के 100 ग्राम एवं रायसेन के 150 ग्राम कुल 250 ग्रामों को इस योजना से जोडऩे की जानकारी दी। रामपाल सिंह ने सभा को संभोधित करते हुए कहा कि लगभग 3 माह के कार्यकाल में कई सड़कों को स्वीकृत कराया गया है। 3 राजमार्गों की घोषणा की गई।


मठी मंदिर में बिजली फीडर सेपरेशन का काम कराने एवं जो ग्राम सड़क से छूट गए हैं उनको जल्द सड़क से जोड़ा जाएगा।

राजमार्ग 12 पांजरा से मठी मंदिर तक मार्ग का निर्माण स्वीकृत किया गया है । मार्ग की लम्बाई 1.91 किलो मीटर है। जिसमें 18 00 मीटर डामरीकृत एवं 100 मीटर सीमेन्ट कांक्रीट सड़क बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष ठा. वीरेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष कमलेश पटैल, नप अध्यक्ष उदयपुरा केशव पटैल, राधेलाल चौबे, कमलेश पटैल, भरत सिंह राजपूत, सीताराम लोधी, सरपंच एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image