20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांची, सागर रोड पर अब मिलेगी जाम से मुक्ति

राहत की खबर: नगर पालिका परिषद में दो बायपास को मंजूरी

3 min read
Google source verification

image

Ram kailash napit

Dec 21, 2016

raisen

raisen

रायसेन.
शहर से निकले नेशनल हाईवे सांची-विदिशा मार्ग और सागर स्टेट हाईवे पर हर दिन लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी। क्योंकि सांची रोड गोपालपुर के समीप से लेकर खरगावली तक और भोपाल रोड से सागर रोड तक बायपास रोड बनाने के प्रस्ताव को नगर पालिका परिषद की बुधवार को हुई बैठक में पार्षदों की स्वीकृति मिल चुकी है।

पत्रिका द्वारा इन दोनों मार्गों पर प्रतिदिन यातायात बाधित होने, जाम लगने और आमजन हो रही परेशानियों को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। इस महत्वपूर्ण समस्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा पार्षदों ने अपनी सहमति प्रदान की है। परिषद की बैठक के एजेंडे में भोपाल रोड से सागर रोड तक बायपास निर्माण कराने के प्रस्ताव को शामिल किया गया था। इस पर विधायक प्रतिनिधि रामकुमार साहू, भाजपा पार्षद सुखेन्द्र बघेल, संतोष यादव, राधे सेन, संतोष राठौर सहित सभी पार्षदों ने गोपालपुर सांची रोड से सागर रोड तक बायपास सड़क करने के प्रस्ताव को जुड़वाते हुए सहमति प्रदान की है। नपा परिषद से यह प्रस्ताव पारित हो गया है, अब इसे शासन को वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद शहर के चारों तरफ रिगं रोड बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे पहले एनएचएआई द्वारा रामासिया से गोपालपुर सांची रोड तक एक बायपास सड़क बनाई जा रही है। इसका निर्माण भी शुरू हो चुका है।


टैक्स दे रहें तो सुविधा भी मिले

इस दौरान भाजपा पार्षद सुखेन्द्र बघेल, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार ने कहा कि शहर में विकास कार्य सभी वार्डों में समान रूप से होने चाहिए। लेकिन जिस वार्ड से संपत्तिकर, जल कर सहित अन्य टै्रक्सों की निरंतर और अधिक वसूली हो रही है। उन वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित हों।


रायसेन तक चलाई जाए लो फ्लोर बस

25 अक्टूबर को कोरम पूरा नहीं होने से बैठक नहीं हो पाई थी। पिछली बैठक के प्रस्तावों सहित नए प्रस्ताव भी इस बार शामिल किए गए। परिषद में भोपाल से लो फ्लोर बसों को रायसेन तक चलाने पर भी सभी पार्षदों ने एक स्वर से प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने की बात कही।


जल कर की दर बाद में बढ़ेगी

बैठक में जल कर में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जलावर्धन योजना से शहर में नागरिकों को पेयजल की सप्लाई होने लगेगी। तब जलकर बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जाएगी। अभी से आमजन पर बोझ डालना उचित नहीं है।


इन प्रस्तावों को भी मिली स्वीकृति

वार्ड तीन, चार, पांच, सात, आठ, नौ, दस, बारह, तेरह, चौदह और पन्द्रह में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन से अनुदान प्राप्त करने पर विचार करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। सीवर लाइन निर्माण कार्य के लिए प्राप्त निविदा दरों को स्वीकृति दी गई। जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन से अनुदान प्राप्त किया जाएगा। शहर के विभिन्न वार्डों में बिजली सप्लाई व्यवस्था के लिए राशि आवंटन की मांग शासन से की जाएगी। वार्ड 13 में अचल भदौरिया की दुकान से रायल सिटी तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा। वार्ड 14 और 15 में प्रमोद साहू के ममान से भगवती गार्डन तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को भी स्वीकृति मिली। हक, अंतरण, भवन-भूमि नामांतरण प्रकरणों की पुष्टि परिषद बैठक में की गई।


कार्यालय भवन के लिए जमीन की मांग

महामाया चौक स्थित शांपिगं काम्पलेक्स परिसर के ऊपरी तल पर नपा कार्यालय भवन को शिफ्ट करने का प्रस्ताव परिषद की पिछली बैठकों में पारित नहीं हो सका था। इसलिए अब नए सिरे नगर पालिका द्वारा कार्यालय भवन के लिए जिला प्रशासन से जमीन आंवटन की मांग की जा रही है। इसके लिए परिषद बैठक में प्रस्ताव भी रखा गया। जिसे सभी पार्षदों ने एक स्वर से पारित कर दिया।