वार्ड तीन, चार, पांच, सात, आठ, नौ, दस, बारह, तेरह, चौदह और पन्द्रह में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन से अनुदान प्राप्त करने पर विचार करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। सीवर लाइन निर्माण कार्य के लिए प्राप्त निविदा दरों को स्वीकृति दी गई। जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन से अनुदान प्राप्त किया जाएगा। शहर के विभिन्न वार्डों में बिजली सप्लाई व्यवस्था के लिए राशि आवंटन की मांग शासन से की जाएगी। वार्ड 13 में अचल भदौरिया की दुकान से रायल सिटी तक आरसीसी नाला निर्माण कराया जाएगा। वार्ड 14 और 15 में प्रमोद साहू के ममान से भगवती गार्डन तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को भी स्वीकृति मिली। हक, अंतरण, भवन-भूमि नामांतरण प्रकरणों की पुष्टि परिषद बैठक में की गई।