जनपद पंचायत सिलवानी के तहत आने वाली 68 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव अपनी मांगों पर प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही वादाखिलाफी से रुष्ट होकर काम बंद कर धरना दे रहे हैं। धरना स्थल पर मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर कर रहे आन्दोलन कारियों का कहना है कि मांगों की पूर्ति के बाद ही हड़ताल को समाप्त किया जाएगा। सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सचिव संघ सिलवानी के तत्वाधान में यह आन्दोलन लगातार जारी है। संघ की प्रमुख मांगों में अध्यापकों की भांति पंचायत सचिवों को छठवें वेतन का लाभ दिया जाए, सेवाकाल में सचिव की मृत्यु होने पर उसके स्थान पर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता तथा अंशदाई पेंशन योजना के तहत पेंशन भुगतान और अनुग्रह राशि दी जाए। इसके अलावा संघ की अन्य मांगे हैं। धरने में गुरुवार को सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी, संजीव मिश्रा, उमेश सिंह अहिरवार, रमेश शाह, वीरेंद्र सिंह राजपूत, गणेश राय, सुरेंद्र रधुवंशी, कृष्ण मुरारी, हनुमंत सिंह रघुवंशी, विनोद व्यास शामिल रहे।