25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन वितरण में सर्वर अड़ंगा, आधे उपभोक्ता राशन से वंचित

उपभोक्ता बिना राशन वापस लौटने को मजबूर, फिंगर

2 min read
Google source verification
राशन वितरण में सर्वर अड़ंगा, आधे उपभोक्ता राशन से वंचित

राशन वितरण में सर्वर अड़ंगा, आधे उपभोक्ता राशन से वंचित

रायसेन. जिले में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली में सर्वर की फांस अटक रही है। राशन दुकानों पर सुबह से शाम तक खड़े रहने के बाद भी उपभोक्ता को राशन नहीं मिल रहा है। इसका कारण सर्वर डाउन होने से पीओएस मशीन नहीं चलना है। इस वजह से जिले में राशन का वितरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बीते 15 दिन से यह समस्या बढ़ गई है। अभी तक 49 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही चालू माह का राशन वितरण हो सका है, जबकि होली से पहले यह राशन बाटने के निर्देश थे।
जिले में 543 उचित मूल्य की दुकानें हैं। जहां से 2 लाख 42 हजार 857 परिवारों को राशन का वितरण किया जाता है। इन सभी दुकानों पर बीते 15 दिनों से सर्वर की गड़बड़ी बनी हुई है, अन्न उत्सव में भी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल सका। रात्रि 9 बजे तक खाद्यान्न वितरण कराया, लेकिन लक्ष्य से बहुत पीछे रहे। मजबूरी में अन्न उत्सव कार्यक्रम 16 एवं 17 मार्च को फिर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस समस्या से सबसे अधिक परेशानी ग्रामीण उपभोक्ताओं को हो रही है। इस परेशानी में वे अपनी खीज दुकानदार पर उतार रहे हैं। मुख्य रूप से शासन की अन्नापूर्णा और गरीब कल्याण योजना ठप पड़ी हुई है। राशन दुकान पर उम्मीद के साथ आने वाले हितग्राही को बिना राशन के घर वापस होना पड़ रहा है।
दुकानदारों की ये मुसीबतें
वन नेशन वन कार्ड के तहत दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक पाइंट आफ सेल्स के माध्यम से पात्र उपभोक्ताओं का थंब लगाकर, गेहूं, चावल, शक्कर नमक का वितरण किया जाता है। सर्वर डाउन होने के कारण थंब मशीन स्लो चलने से उपभोक्ताओं को लंबा इंतजार करना पड़ता है। राशन दुकानदारों का कहना है कि सरवर समस्या के कारण हितग्राहियों से हमारी बेफिजूल बहस हो रही है। तुलावटी को अपनी जेब से पैसे देने पड़ रहे हैं। सरवर समस्या के कारण राशन वितरण के अलावा प्रत्येक हितग्राही की केवाइसी एवं मोबाइल सीडिंग भी करना होता है, इसमें भी समय लग रहा है। पीओएस मशीन हार्डवेयर संबंधित खराबी जैसे चार्जर, सेंसर आदि तकनीकी खराबी के उपकरण भी लेट लतीफ प्राप्त होते हैं, जिसके कारण भी विक्रेताओं को बहुत परेशानियां हो रही हैं। इतने पर सर्वर डाउन हितग्राहियों को परेशान कर रहा है। हितग्राहियों के साथ साथ हम राशन संचालक भी बहुत परेशान हैं।
यहां ये है स्थिति
विकासखंड/निकाय वितरण
विकासखंड बाड़ी 42 प्रतिशत
विकासखंड सिलवानी 37 प्रतिशत
विकासखंड उदयपुरा 36 प्रतिशत
विकासखंड सांची 65 प्रतिशत
विकासखंड औगंज 65 प्रतिशत
नगर परिषद बरेली 21 प्रतिशत
नगर परिषद उदयपुरा 29 प्रतिशत
नगर परिषद सुल्तानपुर 80 प्रतिशत
कितनी दुकानें कितना वितरण
दुकानें वितरण प्रतिशत
149 दुकानें 30 प्रतिशत से कम
146 दुकानें 30 प्रतिशत से अधिक
222 दुकानें 60 प्रतिशत
26 दुकाने 90 प्रतिशत
-

फेक्ट फाइल
जिले में कुल राशन दुकान: 543
कुल राशन हितग्राही: 242857
अभी तक राशन वितरण: 120367
वितरण का प्रतिशत: 49

इनका कहना है
सर्वर डाउन होने की वजह से इस माह राशन का वितरण बहुत कम हुआ है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है, जल्द ही सुधार हो जाएगा। रायसेन जिला हर माह 90 प्रतिशत से अधिक वितरण वाला जिला है। माह के अंत तक पूर्ण वितरण कर लेंगे।
संदीप भार्गव सहायक खाद्य अधिकारी रायसेन
--------------