26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंह पर काली पट्टी बांध कर निकाली मौन रैली

रायसेन. शहर की बेलगाम यातायात व्यवस्था को सुधारने, नेशनल हाईवे 146 के गड्ढों की मरम्मत कराने, सुबह सात से रात नौ बजे शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेसियों ने शुक्रवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

praveen praveen

Sep 30, 2016

raisen

raisen

रायसेन. शहर की बेलगाम यातायात व्यवस्था को सुधारने, नेशनल हाईवे 146 के गड्ढों की मरम्मत कराने, सुबह सात से रात नौ बजे शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेसियों ने शुक्रवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
पट्टी बांधकर मौन रैली निकाली और कलेक्टर, एसपी के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार आरके विराट को दिया। वहीं युवा कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माननीय अब तो हाईवे की दुर्दशा को ठीक कराने की कोशिश करें। इन जानलेवा गड्ढों में पैचवर्क करवाकर उनमें मरहम लगवा दें।


शुक्रवार को दोपहर शहर के सागर भोपाल तिराहे से युवा कांग्रेस नेता विकास शर्मा, रूपेश तंतवार के नेतृत्व में युवा कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन रैली शुरू की। जो प्रमुख मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। जहां नायब तहसीलदार आरके विराट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारी शहर के अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम कसें। तेज रफ्तार भारी वाहनों से ही बुधवार को दोपहर सांची रोड पर एक पिता व उसकी मासमू पुत्री की सड़क हादसे में दुखद मौत हो चुकी है। मंडीदीप में कल शाम हाईवे 12 पर गड्ढेदार सड़कों के कारण सड़क हादसा हुआ है। रायसेन शहर में सुबह 7 से रात 8 बजे तक भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए। शहर की याातयात पुलिस के अधिकारियों द्वारा मालवाहक भारी मशीनरी वाले, ट्रक डंपर चालकों के हेवी लाइसेंसों की जन जागरण अभियान चलाकर जांच कर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उपेंद्र गौतम, अभिषेक शर्मा, अंकित सक्सेना, भावेश खूबंचंदानी, जावेद कदीर, असलम खान आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image