शुक्रवार को दोपहर शहर के सागर भोपाल तिराहे से युवा कांग्रेस नेता विकास शर्मा, रूपेश तंतवार के नेतृत्व में युवा कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन रैली शुरू की। जो प्रमुख मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। जहां नायब तहसीलदार आरके विराट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारी शहर के अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम कसें। तेज रफ्तार भारी वाहनों से ही बुधवार को दोपहर सांची रोड पर एक पिता व उसकी मासमू पुत्री की सड़क हादसे में दुखद मौत हो चुकी है। मंडीदीप में कल शाम हाईवे 12 पर गड्ढेदार सड़कों के कारण सड़क हादसा हुआ है। रायसेन शहर में सुबह 7 से रात 8 बजे तक भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए। शहर की याातयात पुलिस के अधिकारियों द्वारा मालवाहक भारी मशीनरी वाले, ट्रक डंपर चालकों के हेवी लाइसेंसों की जन जागरण अभियान चलाकर जांच कर जुर्माने की कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उपेंद्र गौतम, अभिषेक शर्मा, अंकित सक्सेना, भावेश खूबंचंदानी, जावेद कदीर, असलम खान आदि मौजूद थे।