
रायसेन. रायसेन जिले के उदयपुरा में शनिवार शाम को गणेश विसर्जन चल समारोह के जुलूस में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि बवाल मच गया और पूरे शहर में तनाव का माहौल बन गया। शहर में कई जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। तनाव के माहौल को देखते हुए शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और हर गतिविधि पर नजर रखी जारी है। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के समय दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था और इसके बाद ही सारा बवाल हुआ।
गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को उदयपुरा में गणेश विसर्जन का चल समारोह निकाला जा रहा था। युवा डीजे पर डांस कर रहे थे और इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और किसी बात को लेकर दोनों समुदाय के लोगों में बहस शुरु हो गई। बहसबाजी बढ़ती गई और बवाल मच गया। दोनों ही पक्ष भड़क गए और आमने-सामने आ गए और झड़प हो गई। इस दौरान कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज से लोग और भड़क गए और फिर जमकर बवाल किया।
शहर में धारा-144 लागू, 6 पर मामला दर्ज
हालात के मद्देनजर नगर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और धारा-144 भी प्रशासन ने लगा दी है। दो दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में एक महिला समते 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कानून व्यवस्था के लिए उदयपुरा के आसपास से पांच थानों सहित जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल बुलाकर मौके पर तैनात किया गया है, तब जाकर हालात काबू में आ सके। रविवार को अलसुबह भारी पुलिस फोर्स ने नगर में फ्लैग मार्च भी किया, फिलहाल हालात काबू में होने की जानकारी मिली है लेकिन एहतियातन अभी भी शहर में जगह जगह पुलिस बल और एसटीएफ की एक कंपनी तैनात है।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका के लिए पत्नी को लगाई आग, 4 महीने पहले हुई थी शादी
Published on:
11 Sept 2022 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
