
Tampering student trying to kill
सुल्तानपुर. ग्राम पंचायत चंपानेर में स्कूल शिक्षिका नीमा भदौरिया ने दो बच्चों के साथ की मारपीट की। एक बच्ची की चोटी पकड़कर दीवार पर सिर मारा। छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल में बने शौचालय का उपयोग करने चली गई थी। यह बात शिक्षिका भदौरिया को रास नहीं आई। उक्त बाथरूम सिर्फ मैडम ही इस्तेमाल करती हैं, दूसरा कोई बाथरूम भी नहीं जा सकता।
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका के डर से बच्चे खुले में ही जाते हैं। स्कूल स्टाफ ने बताया कि यहां मैडम के ही नियम कानून चलते हैं। वहीं मैडम ने बताया कि बच्ची झूठ बोल रही है, ऐसी कोई बात नहीं है।
इसी बीच मैडम के परिवार वाले पहुंचे और अपनी दबंगई दिखाने लगे। इस बात को देखकर ग्रामीणों में और उनमें काफी बहस बाजी भी हुई। पूर्व सरपंच अच्छे भाई ने बताया कि यहां तो कई सालों से टीचर जमे हुए हैं और उनकी ही चलती है। क्योंकि मैडम धमकी देती हैं कि परिवार को बुलाकर कुछ भी कर सकते हैं। वर्तमान सरपंच अमीर सिंह ने बताया है कि मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं आई है। जांच कराकर कार्रवाई करवाने की कोशिश करूंगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी सेन का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाएंगे। ऐसी कोई बात हुई है तो, जिन्होंने गलती की है उन पर कार्यवाही भी की जाएगी।
मुख्तार मलिक ने बंदूक अड़ाकर की अड़ीबाजी
औबेदुल्लागंज. कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक ने एक व्यक्ति पर बंदूक अड़ाकर एक लाख रु की अड़ी डाली। रुपए नहीं देने पर मुख्तार मलिक व उसके साथी उसे कार में डालकर ३४ मील तक ले गए और वह उसे छोड़कर फायर करते हुए भाग निकले।
थाना प्रभारी कुंवरङ्क्षसह मुकाती ने बताया कि नदौरा-ठीकरी निवासी साजिद खां (४०) ने मुख्तार मलिक व उसके दो अन्य साथी के खिलाफ प्रकरण किया है। साजिद ने प्राथमिकी में दर्ज कराया है कि वह शनिवार रात करीब नौ बजे भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रहा था।
इसी बीच कार से मुख्तार मलिक अपने दो अन्य साथी आसिफ मामू व शेरू के साथ वहां पहुंचा। उन्होंने साजिद के पेट पर ३१५ बोर की रायफल अड़ा दी और बोले कि एक लाख रुपए दो। साजिद ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। फिर साजिद को पकड़कर कार से ३४ मील ले गए। ३४ मील पर साजिद को छोड़कर बंदूक से हवाई फायर करते हुए कहा कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। सुबह साजिद ने गौहरगंज पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। इसके बाद मुख्तार मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 327, 336, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। टीआई कुंवरङ्क्षसह मुकाती ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
30 Jul 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
