10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार 8 दिन की रहेंगी शारदीय नवरात्रि,6 दिन विशेष योग

नवरात्र पर्व-5 बार रवि और एक बार सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा

2 min read
Google source verification
news

इस बार 8 दिन की रहेंगी शारदीय नवरात्रि,6 दिन विशेष योग

रायसेन। अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की शारदीय नवरात्रि पर्व आगामी दस अक्टूबर बुधवार से प्रारंभ होने जा रहा है। यह नवरात्र पर्व इस साल चित्रा योग में शुरू होगा ।

धर्मशास्त्री पंडित ओमप्रकाश शुक्ला सौजना,पं.राममोहन चतुर्वेदी ने बताया कि कई सालों बाद देवी आराधना,उपासना का यह पर्व शारदीय नवरात्रि कई संयोगों से युक्त है।
पंडितों के अनुसार इस बार नवरात्रि पर्व बजाय 9 दिनों के सिर्फ 8 दिन के रहेंगे। इन आठ दिनों के नवरात्रि पर्व में 6 विशेष संयोग पड़ रहे हैं। इसमें 5 बार रवि योग और एक बार सर्वार्थ सिद्धि योग पड़ेगा ।

देवी दुर्गा की झांकी और देवी मंदिरों में प्रतिमाओं की घट स्थापना अखण्ड ज्योति प्रज्वलित शुभ मुहूर्त में बुधवार को होगी। महाअष्टमी पर्व बुधवार को ही रहेगा। शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो जाएगा।इस दिन चित्रा नक्षत्र की साक्षी रहेगी।

बुधवार को चित्रा नक्षत्र में शुरू हो रहा नवरात्र पर्व साधना की सिद्धि और तथा कार्य में प्रगति देने वाली है। अगर हम पंचांग गणना से देखें तो नवरात्रि पर्व में द्वितीया तिथि को क्षय बताया गया है। इस कारण इस बार शारदीय नवरात्रि 8 दिनों की रहेंगी।

18 अक्टूबर को महाअष्टमी बुधवार को रहेगी। गुरूवार 19 अक्टूबर को महानवमी रहेगी। 20 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरूवार को दोपहर 3.42 बजे के बाद दशहरा पर्व की तिथि लग जाएगी ।

कब-कब विशेष योग रहेगा.....

10 अक्टूबर प्रतिपदा-रवि योग
12 अक्टूबर चतुर्थी-रवि योग
13 अक्टूबर पंचमी-रवि योग
14 अक्टूबर षष्ठी-रवि योग,सर्वार्थ सिद्धी योग
15 अक्टूबर को सप्तमी-रवि योग।

खरीदारी के लिए खास
देवी उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि के त्यौहार में पर्व काल साधना,आराधना
के साथ खरीदारी के लिए भी खास रहेगा।रवि योग में सोना-चांदी के गहने ,वाहन ,जमीन और मकान खरीदना शुभफल दायक माना जाता है।

निवेश के लिए भी यह नवरात्रि पर्व विशेष माना जा रहा है। अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में 3 बुधवार खास हैं। पक्षकाल के पहलेदिन बुधवार को प्रतिपदा है।बुधवार महाअष्टमी का दिन भी पक्ष्काल के समापन पर शरद पूर्णिमा के दिन भी बुधवार रहेगा ।