24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी नहीं दे रही थी तलाक, गर्लफ्रेंड से करनी थी शादी, रची खौफनाक साजिश

पति ने ड्राइवर के साथ मिलकर रची पत्नी की हत्या की साजिश...हत्या को साबित करना चाहता था हादसा...

3 min read
Google source verification
raisen.jpg

,,,,

रायसेन. गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए जब पत्नी ने तलाक नहीं दिया तो एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या की खौफनाक साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना रायसेन के उदयपुरा की है जहां कातिल पति की करतूत का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ड्राइवर के साथ पहले तो गला घोंटकर पत्नी की हत्या की और फिर हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसने अपनी ही कार में पत्नी की डेडबॉडी रखकर कार को एक खेत पर ले गया जहां कार में तोड़फोड़ की जिससे ये लगे कि कार हादसे का शिकार हुई है।

गर्लफ्रेंड से शादी करने बीवी का कत्ल
गर्लफ्रेंड के लिए बीवी के कत्ल की सनसनीखेज वारदात रायसेन के उदयपुरा की है जहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्ज मैन के पद पर पदस्थ बृजेन्द्र मालवीय ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी बृजेन्द्र ने हत्या को हादसा बताने के लिए कार में शव रखकर एक खेत में ले जाकर रख दिया और कार में तोड़फोड़ कर दी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कातिल पति का राजफाश हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पत्नी प्रियंका से विवाद चल रहा था और वो उसे तलाक नहीं दे रही थी जिसके कारण उसने उसकी हत्या कर दी। वहीं प्रियंका की मां का आरोप है कि पति बृजेन्द्र का किसी दूसरी औरत से अफेयर चल रहा था और वो उससे शादी करना चाहता था इसलिए पहले तो प्रियंका को प्रताड़ित किया लेकिन जब वो तलाक देने के लिए राजी नहीं हुई तो उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- HEAVY बॉडी बनाने के चक्कर में कर बैठा प्राइवेट पार्ट का नुकसान !

ये है पूरा मामला...
बृजेन्द्र और प्रियंका के बीच चल रहा घरेलू विवाद कोर्ट तक पहुंच चुका था। पत्नी प्रियंका पति का घर छोड़कर अपने मायके में कटनी में रह रही थी। इसी दौरान कोर्ट बृजेन्द्र को पत्नी को साढ़े पांच लाख रुपए देने के आदेश दिए थे लेकिन बृजेन्द्र ने पैसे नहीं दिए जिसके कारण उसके वेतन का एक हिस्सा सीधे पत्नी प्रियंका के खाते में कोर्ट के आदेश से डाला जाने लगा। वेतन से हिस्सा पत्नी को जाने के बाद बृजेन्द्र ने फिर से कोर्ट में याचिका दायर की और अपील की कि वो पत्नी को साथ रखना चाहता है। जिस पर कोर्ट ने एक महीने तक दोनों को पहले साथ रहने के लिए कहा लेकिन एक महीने बाद जब फिर से दोनों कोर्ट में आए तो वहां से प्रियंका फिर अपने मायके चली गई। इसी बीच बृजेन्द्र ने उसकी हत्या की साजिश रची और मंगलवार को कटनी में अपनी ससुराल पहुंचा। जहां से लड़ झगड़कर वो पत्नी को लेकर कार से इटारसी के लिए निकला। मंगलवार रात करीब 11 बजे जब कार उदयपुरा-गाडरवारा रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो बृजेंद्र ने ड्राइवर के साथ प्रियंका का नाक-मुंह बंद कर दिया और उसे तब तक नहीं छोड़ा, जब तक उसक मौत नहीं हो गई। इसके बाद दोनों कार को खेत ले गए, यहां दोनों ने कार को तोड़ दिया, ताकि हत्या हादसा लगे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कातिल बृजेन्द्र की करतूत का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पति के साथ उसका साथ देने वाले ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- बीवी की शिकायत पर पकड़ाया मोस्ट वांटेड, 12 साल से यूपी पुलिस को थी तलाश