6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहिया में फंस गया किसान, जुट गर्इ भीड़, सायरन बजाते पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

दर्दनाक भोपाल मार्ग पर हुआ हादसा, घाट पर पीछे लुढ़का ट्रक

2 min read
Google source verification
पहिया में फंस गया किसान, जुट गर्इ भीड़, सायरन बजाते पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

पहिया में फंस गया किसान, जुट गर्इ भीड़, सायरन बजाते पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

रायसेन. शहर कोतवाली क्षेत्र के भोपाल रोड पर ग्राम रतनपुर के पास हुए हादसा में एक किसान की मौत हो गई। शुक्रवार को साढ़े तीन बजे के आसपास दो ट्रकों के टक्कर से यह दुर्घटना हुई। एक ट्रक पीछे की ओर लुढ़कने लगा जिसकी चपेट में बाइक सवार किसान आ गया। पहिया में फंसे किसान के शव को किसाी तरह पुलिस ने निकलवा कर मच्र्युरी पहुंचवाया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे।

Read this also: बेतवा बिरादरी के श्रमवीरों की कहानी, लेडी कलेक्टर का अभियान 17 साल बाद भी अनवरत

शुक्रवार को ग्राम रामासिया के रहने वाले 55 वर्षीय हरिसिंह बैरागी और ग्राम सैंडोरा के विक्रम सिंह रायसेन से बाजार कर बाइक से अपने गांव की ओर रवाना हुए थे। इधर, कुछ देर पहले ही रतनपुर घाट पर एक ट्रक और बोरिंग मशीन का वाहन आपस में टकरा गए थे। इस टक्कर के बाद ट्रक को रिवर्स किया जा रहा था।

Read this also: 12 साल से सरकारी आॅफिसों, मंदिरों, गांवों को हरा भरा कर रहे एडवोकेट धीरज, चार एकड़ जमीन में बनाई नर्सरी

इसी बीच हरिसिंह और विक्रम सिंह बाइक से पहुंचे। इनकी बाइक ट्रक के पीछे थी। इसी बीच ट्रक तेजी से पीछे होने लगा तो बाइक चला रहे विक्रम सिंह मोटरसाइकिल से कूद गए। जबकि पीछे बैठे हरि सिंह दूसरी ओर गिर पड़े। उसी समय ट्रक के पहिया के नीचे वह आ गए। इस दुर्घटना में हरि सिंह वैरागी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर एसडीएम मिशा सिंह, तहसीलदार अजय सिंह, टीआई जगदीश सिंह सिद्धु मौके पर पहुंचे।
ग्राम पंचायत के उपसरपंच मोहर सिंह ने बताया कि हरिसिंह काफी गरीब है उसके तीन बच्चे हैं। गांववालों व सरपंच ने मृतक के परिजन को अहेतुक सहायता की मांग की है।

Read this also: जिद व जुनून ने बदल दी पहाड़ी के बंजर जमीन की तस्वीर, लहलहाते पेड़-पौधे दे रहे गवाही