18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मण समाज में एकता का भाव होना जरूरी: राजेश्वर

ब्राह्मण समाज में एकता और उनमें आपस में परस्पर सहयोग व संगठित होने का भाव जरूरी है। क्योंकि कहावत है कि संगठन में ही शक्ति होती है।

2 min read
Google source verification
meeting

ब्राह्मण समाज में एकता का भाव होना जरूरी: राजेश्वर

रायसेन. ब्राह्मण समाज में एकता और उनमें आपस में परस्पर सहयोग व संगठित होने का भाव जरूरी है। क्योंकि कहावत है कि संगठन में ही शक्ति होती है। जिस समाज में संगठन मजबूत नहीं हो पाता वह विकास की मुख्य धारा से पिछड़ जाती है। इसीलिए मैंने विश्व ब्राह्मण महापरिषद के बैनर तले संपूर्ण देश में १ लाख ११ हजार किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य बनाया है। यह बात रविवार को शहर के वार्ड ४ श्रीरामपुर स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर धर्मशाला में युगल पीठाधीश्वर आचार्य राजेश्वर महाराज ने कही।

उन्होंने सर्व ब्राम्हण समाज समिति रायसेन से जुड़े लोगों को संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रकाश पाराशर ने किया।

यात्रा ३० हजार किमी चलकर रायसेन पहुंची
अचार्य ने कहा कि अभी तक १०० जिलोंसे यह यात्रा पूरी हो चुकी है। ३० हजार किमी का सफर तय कर यह परशुराम भगवान की यात्रा रायसेन पहुंची है। यात्रा के जरिए देश के १० लाख ब्राम्हणों से सीधा संपर्क करने का लक्ष्य बनाया है। इस अभियान में उनके साथ आईएएस, आईपीएस सहित सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी हैं। ब्राम्हण हेल्पलाइन भी बनाया गया है।

इससे दुनियाभर के ब्राह्मणों से सीध संपर्क होगा। हरेक जिलों की तहसीलों, गांवों के ब्राम्हणों का डाटा व जानकारी एकत्र कर इसमें फीड की जा रही है। बैठक में सर्व समाज के अध्यक्ष नरेश चंद चतुर्वेदी, ब्रजेश चतुर्वेदी, बद्री प्रसाद पाराशर, पं.राजेंद्र दुबे, अवधेश दीक्षित, विकास शर्मा, संदीप दुबे, रामबाबू शर्मा, शुभम उपाध्याय, हल्ला महाराज, अक्षत शर्मा, संतोष कुमार पांडेय, गौरव भोला चौबे, ओपी शर्मा, विनोद शर्मा, बंटी पाराशर आदि उपस्थित थे।

भोजपुरी समाज ने छठ पर्व मनाने सौंपा मांग पत्र

मंडीदीप. भोजपुरी समाज प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष पर भी छठ महापर्व धूमाघाम से मनाएगा। इस आशय का निर्णय रविवार को छठ पूजा आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। रविवार सुबह ११ बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित चौहान मील परिसर में आयोजित बैठक में भोजपुरी समाज और आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान को छठ महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। नपा अध्यक्ष ने भोजपुर समाज की मांग को अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन समिति के लोगों को दिया।
इस मौके पर भोजपुरी समाज सेवा समिती अध्यक्ष मिथलेश मिश्रा, महासचिव संतोष यति, त्योहार समिती अध्यक्ष राकेश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह युवा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।