
गोशाला में सेवा पखवाड़ा के तहत गायों का पूजन कर चारा खिलाया
रायसेन. जिले में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सभी विकासखंडों में स्थित गोशालाओं में गोसेवा कार्यक्रम किए गए। जिला स्तरीय गोसेवा कार्यक्रम हलाली डैम के समीप ग्राम खोहा स्थित श्रीबृजमोहन रामकली गोशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ एलके खरे, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. पीके अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
जिले की सभी 39 गोशालाओं में भी गोसेवा कार्यक्रम किए गए। सभी विकासखंडों पर एक-एक गोशाला में विकासखंड स्तरीय गोसेवा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। अधिकारियों ने गोशालाओं में सर्वप्रथम गो पूजन किया और गायों को गुड़, हरा-चारा खिलाया गया। गोशालाओं में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने साफ-सफाई और श्रमदान किया गया। गोशालाओं में गोकाष्ठ एवं वर्मी कम्पोष्ट के उत्पादन से आय में वृद्धि एवं आत्मनिर्भता के महत्व पर जानकारी दी गई। साथ ही नागरिकों को वेवसाइट पर खुले दिल से गोसेवा के लिए दान देने प्रेरित किया गया।
गोमाता को चारा खिलाकर किया श्रमदान
उदयपुरा. ग्राम पचामा स्थित श्री नित्यानंद गोशाला में खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम के समस्त गो सेवकों एवं नित्यानंद गोशाला समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने गायों को हरा चारा, गुड़, पशु आहार खिलाया और गोमाता का पूजन किया। साथ ही तेजी से फैल रहे लंपी वायरस की रोकथाम के लिए समस्त गायों का टीकाकरण किया गया। गोशाला में निर्मित किए जा रहे उत्पादों एवं गोकाष्ठ की प्रदर्शनी लगाकर सभी को गाय के महत्व बताया। गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों के बारे में अवगत कराया। गोशाला की साफ-सफाई पुताई के लिए सभी से श्रमदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में केके जाटव, जीएस कुशवाह, गोशाला संचालक राजेंद्र सिंह रघुवंशी, पचामा सरपंच राम सिया बाई, मनोहर आदिवासी, जयप्रकाश रघुवंशी, रामेंद्र रघुवंशी गौ सेवक, बलराम रघुवंशी, सोनू रघुवंशी, केशव हरिजन, होटल हरिजन, प्रदीप मेहरा आदि सदस्य एवं गो सेवक उपस्थित रहे।
Published on:
27 Sept 2022 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
