
सर्दियों में भी पीने के पानी को तरस रहा शहर, 50 साल पुराने मुद्दे पर बैकफुट पर नपा
ब्यावरा. नगर पालिका परिषद के खिलाफ शहर की जनता में जबरदस्त आक्रोश है। सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं पर परेशान जनता अब खुलकर आने को तैयार है। न लोगों को पीने का पानी मिल रहा न ही अन्य सुविधाएं। हालात यह है कि 10 दिन बाद नल चल रहे हैं और 09.80 करोड़ (लगभग 10 करोड़) की नई पाइप लाइन भी फेल हो चुकी है। उसमें पानी ही नहीं पहुंच पा रहा।
दरअसल, नपा द्वारा शहरभर को खोदकर डाली गई 10 करोड़ की पाइप लाइन चल नहीं पा रही है, लोगों के घरों तक उसका पानी ही नहीं पहुंच पा रहा। वहीं, जो पुरानी लाइन डाली गई है उसमें भी 10-10 दिन बाद भी सप्लाई नहीं मिल पा रही। इससे लोगों को सर्दियों के सीजन में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि शासन ने जिस मकसद से राशि मुख्यमंत्री अधोसंचरना के तहत जारी की वह मकसद ही पूरा नहीं हो पाया। जूना ब्यावरा, मुल्तानपुरा, हाथीखाना, सिलावट मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में नई पाइप लाइन का पानी पहुंच ही नहीं पाया। मनमाने ढंग से बिछाई गई पाइप लाइन में प्रेशर ही लोगों को नहीं मिल पाता, इसलिए घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
10 दिन बाद भी नहीं चल रहे नल
जूना ब्यावरा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि 10-10 दिन बाद भी नल नहीं चल पा रहे हैं, इससे सर्द रातों, दिन में भी लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा। कई लोग नहा नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि 50 साल से तमाम परिषदें इस एक मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ती आई हैं लेकिन यह ही पूरा नहीं हो पाया। धूल भी उड़ रही है और पानी का समाधान भी नहीं हुआ। अब किस आधार पर जिम्मेदार नेता हमारे यहां वोट मांगने आएंगे?
क्षतिग्रस्त लाइन सुधार रही कंपनी, 30 प्रतिशत काम बाकी
दिल्ली की जेनको कंपनी द्वारा जूना ब्यावरा, मुल्तानपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह लीकेज हुई पाइप लाइन को ठीक करने का काम शुक्रवार को शुरू किया गया। कंपनी के कर्मचारी लीकेज चेक कर क्षतिग्रस्त हिस्सा सुधार रहे हैं। वहीं, अभी भी 30 प्रतिशत काम पाइप लाइन का बचा हुआ है। कई ऐसे हिस्से हैं जहां लाइन नहीं थी वहां पहुंची ही नहीं है और जहां दोबारा डाली गई है वहां सक्सेस नहीं हो पाई। ऐसे में जनता की फजीहत दो गुना बढ़ गई है।
10 लीटर पानी भी नहीं आ रहा
नई पाइप लाइन के नाम पर पानी में गए सारे रुपए। नई लाइन में 10 लीटर पानी भी नहीं आ रहा। नपा वाले को बोलो तो एक-दूसरे पर टाल देते हैं, कोई कुछ करना ही नहीं चाहता। ऐसे में जनता पूरी रह से परेशान हो चुकी है।
- सुनील शिवहरे, रहवासी, जूना ब्यावरा क्षेत्र
अध्यक्ष सुन रहे न सीएमओ
10-10 दिन में नल आ रहे हैं, हम नहा तक नहीं पा रहे। जब शिकायत के लिए फोन करो तो न अध्यक्ष फोन उठाते न ही सीएमओ। आखिर जनता जाए तो कहां जाए। सर्दियों में भी पानी के लाले पड़ रहे हैं।
- केसी नागर, सीनियर एडव्होकेट, ब्यावरा
टेस्टिंग में पता चला लीकेज है लाइन
जूना ब्यावरा और मुल्तानपुरा क्षेत्र में लाइन में लीकेज है। अभी लाइन का काम भी अधूरा है। कंपनी वालों ने रिपेयरिंग शुरू कर दी है। पुरानी लाइन में सप्लाई का क्या दिक्कत है, मैं बात करता हूं।
- राजेश दांगी, सब-इंजीनियर, नपा, ब्यावरा
Published on:
21 Dec 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
