23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंग ने रोका रास्ता, लगा दी फेंसिंग, घरों में कैद हो गए 50 परिवार

इधर प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की खबर ही नहीं है. प्रमुख रास्ते पर कब्जा कर मार्ग बंद कर देने के कारण कई परिवार घरों में कैद होकर रह गए हैं लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी है.

less than 1 minute read
Google source verification
rasta.png

लसूडल्याहाजी. मुख्यालय से महज 18 किमी दूर शेरपुरा के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। यहां सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं पहुंच सकी है। ग्रामीण अंचल में बसे लोग विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर हैं। हाल ये है कि एक दबंग ने रास्ता ही रोक लिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

लोग बताते हैं कि यहां न तो पेयजल उपलब्ध हो रहा है और न ही अच्छा मार्ग बन सका। हालात यह है कि कहीं भी आने जाने के लिए आज भी खेतों से निकलना पड़ता है। दो दिन पहले एक दबंग व्यक्ति ने रास्ते पर जेसीबी चलाकर नाली खुदवा ली. इतना ही तार फैंसिंग करा रास्ता भी बंद कर दिया है.

रास्ता पूर्णत: बंद हो जाने से ग्रामीण घर से निकल तक नहीं पा रहे हैं। यहां करीब 50 परिवार रहते हैं जिनकी आबादी लगभग 400 है। रास्ता बंद होने से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. लोगों ने बताया कि हम पीढिय़ों से इसी गांव में रहते आए हैं, लेकिन अब कहीं आने—जाने में भी दिक्कत हो रही है.

प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की खबर ही नहीं है- इधर प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की खबर ही नहीं है. प्रमुख रास्ते पर कब्जा कर मार्ग बंद कर देने के कारण कई परिवार घरों में कैद होकर रह गए हैं लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी है. इस संबंध में नरसिंहगढ़ के एसडीएम अंशुमन राज के अनुसार मुझे ग्रामीणों से आवेदन दिला दीजिए। मैं मामले को देखता हूं।