11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

78000 आवास कम्प्लीट, फिर मिला 30000 से ज्यादा का लक्ष्य

पंचायत में चस्पा करें हितग्राहियों की सूची

2 min read
Google source verification
78000 आवास कम्प्लीट, फिर मिला 30000 से ज्यादा का लक्ष्य

78000 आवास कम्प्लीट, फिर मिला 30000 से ज्यादा का लक्ष्य

राजगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में बड़ी संख्या में आवास बनाए जा रहे हैं और हितग्राहियों को उनका लाभ भी दिया जा रहा है। बता दे की प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत हर गरीब के सर पर छत और कच्चे से पक्के मकान करने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत जिले में तेजी से आवास का आवंटन भी हो रहा है। सिर्फ ग्रामीण अंचल की यदि बात करें तो अभी तक 88700 आवास की स्वीकृति जिले को मिल चुकी है और इन आवाज को लेकर तेजी से काम भी हो रहा है। यही कारण है की अभी तक लगभग 79000 आवास कंप्लीट भी हो चुके हैं और हितग्राहियों को उनका लाभ मिल चुका है। करीब 10,000 आवास अभी भी बनाए जाना शेष है, लेकिन आवास का काम ना रुके इसके लिए यह आवाज लगातार बनाए जा रहे हैं। इसके बाद जिले में 30,000 और नए आवाज को स्वीकृति दे दी गई है। ऐसे में आवास प्लस योजना के तहत गांव गांव में वितरित किए जा रहे। इन आवासों को लेकर किसी तरह की कोई अड़चन ना हो इसके लिए ग्राम पंचायतों में पात्र हितग्राहियों की सूची लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। यदि किसी को आपत्ति है तो वह भी अपनी आपत्ति जता सकते हैं।

जरूरी है जांच
आवास प्लस योजना के तहत जो आवास आवंटित किए जा रहे हैं। उनमें कई तरह की शिकायतें आ रही है। जिनमें अपात्रों को पंचायत प्रतिनिधि अपनी सांठगांठ से योजना का लाभ दिला रहे हैं। कई ऐसे लोगों के नाम आए हैं जो पात्रता नहीं रखते ऐसे में इस योजना का उद्देश्य तभी सफल होगा, जब पात्र हितग्राहियों को उनका हक मिल सके।


ब्लॉक स्वीकृत निर्माण
बयावरा 16218 14927
खिलचीपुर 16792 14816
नरसिंहगढ 16957 14008
राजगढ़ 11241 9646
सारंगपुर 10581 9196
जीरापुर 16911 15557
टोटल 88700 78140

किस ब्लॉक में कितने आवास नए स्वीकृत
ब्यावरा विकासखण्ड 4,649
खिलचीपुर विकासखण्ड 7,669
नरसिंहगढ़ विकासखण्ड 3,939
राजगढ़ विकासखण्ड 6,120
सारंगपुर विकासखण्ड 3,222
जीरापुर विकासखण्ड 5,224

वर्जन। ग्रामवार आवास प्लस के हितग्राहियों की प्राथमिकता सूची पारदर्शिता के उद्देश्य से प्रभारी प्रधानमंत्री आवास जिला पंचायत को प्रिन्ट- इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए है।
हर्ष दीक्षित कलेक्टर राजगढ़