22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीईओ बोले- हमारे पास बहुत काम, सीएमएचओ ने कहा- पॉजिटीव सोचो

आयुष्मान भारत योजना के तहत बुलाई गई बैठक में अलग-अलग दिखे अधिकारी

2 min read
Google source verification
MP pollution control board latset news for govt and private hospital,m p pollution control board jabalpur,mp pollution control board jobs,mp pollution control board latest order,mppcb,private hospital near me,private hospital in jabalpur,how to start a hospital in india,licenses required to open a hospital in india,rules and regulations for hospitals in india,rules and regulations to start a hospital in india,nscb medical college,Jabalpur,

MP pollution control board latset news for govt and private hospital

राजगढ़. वर्ष २०११ की जनगणना के आधार पर पात्र परिवारों का सर्वे कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ देने को लेकर एक बार फिर आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्वे कराया जा रहा है, जिसकी बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य, पंचायत और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

यहां सीएमएचओ अनुसूया गवली सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने योजना के बारे में समझाते हुए कहा कि इस योजना को पूरा स्वास्थ्य विभाग नही कर सकता। इसमें पंचायत विभाग के रोजगार सहायक, सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बराबर सहयोग लगेगा। इस पर एक नहीं बल्कि तीन जनपदों के सीईओ उठे और उन्होंने कहा कि जो आशा कार्यकर्ता पढ़-लिख नहीं सकतीं वे इन फार्मो को कैसे भरेगी जो पहले ही अंग्रेजी में है।

हमारे पास पहले ही इतने ज्यादा काम है कि इस सर्वे को कैसे किया जाएगा। नरसिंहगढ़, खिलचीपुर और सारंगपुर के जनपद सीईओ योजना को लेकर कई तरह के प्रश्न कर रहे थे। लगातार सुनने के बाद सीएमएचओ ने कहा कि योजना को पॉजिटीव ले और यह सोचे की शासन के जो आदेश है उन्हें पूरा कैसे किया जाए।

सारंगपुर सीईओ ने कहा कि पॉजिटीव कैसे ले। यदि अभी से इस पर प्रश्न नहीं उठाए जाते तो आने वाले दिनों में नकारात्मक परिणाम आएंगे। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम जिस समय योजना को समझा रहे थे। उसी दौरान नरसिंहगढ़ जनपद सीईओ ने कहा कि यह प्रपत्र अंग्रेजी में है जो वर्ष २०११ के सेक से लिए गए है। ऐसे में जो आशा कार्यकर्ता हिंदी नहीं पढ़ सकती वह अंग्रेजी में इसे कैसे भरेगी। उन्होंने कहा कि यदि औपचारिकता करना है तो अलग बात है। नहीं तो यह काम जिम्मेदारों के साथ पढ़े-लिखे लोग करें तभी इसके सार्थक परिणाम आएंगे।

क्या है आयुष्मान या मोदीकेयर योजना
भारत सरकार की आयुष्मान योजना एक अप्रैल से लागू हुई है। योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है, जिसके तहत आने वाले प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए तक केश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। देश में करीब दस करोड़ लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए दो हजार करोड़ रुपए बजट में शामिल कर लिए गए है। बाद में शेष आबादी को भी इस योजना के तहत लाया जाना है। ऐसे में अधिक गरीब कौन है। इसी का सर्वे स्वास्थ्य विभाग, पंचायत और महिला बाल विकास संयुक्त रूप से करने जा रहा है।
सरकार की यह एक अच्छी योजना है। जिसमें करीब दस करोड़ लोगों का पांच लाख रुपए का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। इसके लिए वर्ष २०११ में हुई जनगणना के सर्वे से मिलान किया जाना है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों का सहयोग लिया जा रहा है।
अनुसूया गवली, सीएमएचओ राजगढ़