14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 दिन होगी बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा, 1 दिन लगेगा दरबार

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा 26 जून से 29 जून तक एमपी के राजगढ़ ब्यावरा जिले में खिलचीपुर कस्बे में होने जा रही है.

2 min read
Google source verification
4 दिन होगी बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा, 1 दिन लगेगा दरबार

4 दिन होगी बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा, 1 दिन लगेगा दरबार

राजगढ़. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में होने जा रही है, यहां आयोजित होने वाली कथा की भव्य तैयारियां एक माह पहले से शुरू कर दी गई है, ताकि देशभर से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा 26 जून से 29 जून तक एमपी के राजगढ़ ब्यावरा जिले में खिलचीपुर कस्बे में होने जा रही है, इसी बीच 27 जून को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा।

बच्चे धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस से जुड़ें इसलिए परीक्षा
जिले के बच्चे धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस से जुड़ें, इसलिए कथा से पहले 15 जून को कक्षा 8 से 12 तक के बच्चों की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें रामचरित मानस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रामचरित मानस की जानकारी कराना है, इस परीक्षा में विजेता बच्चों को 28 जून को खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पुरस्कृत करेंगे।

ऐसे आएं राजगढ़ खिलचीपुर
अगर आप भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनना चाहते हैं, तो आप भी खिलचीपुर आकर कथा सुन सकते हैं, दरअसल ये कस्बा मध्यप्रदेश के भोपाल से करीब 140 किलोमीटर और इंदौर से करीब 220 किलोमीटर दूर स्थित है, आपको सबसे पहले राजगढ़ जिला मुख्यालय आना पड़ेगा, यहां से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित खिलचीपुर है, यहां ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 26 से 29 जून तक होगी। यहां रूकने के लिए लॉज, धर्मशाला और होटलें भी हैं।

राजगढ़ में है मां जालपा का दरबार

राजगढ़ शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर खिलचीपुर रोड पर ही मां जालपा का भव्य दरबार है, पहाड़ी पर स्थित शक्तिपीठ मां जालपा क-दे दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं, मान्यता है कि यहां आने से सभी की मनोकामना पूरी होती है, इसी के साथ जिनकी शादी का कोई मुहूर्त नहीं होता है, उनकी शादी भी यहां की पाती से हो जाती है, इसलिए अगर आप भी कथा सुनने आएं तो मां जालपा के दरबार में जरूर आएं।