
तैयार रहें कभी भी हो सकती है पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा
BHANU THAKUR RAJGARH
राजगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ( PANCHYAT CHUNAV 2022) को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया चल रही है। कभी सरकारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तो कभी न्यायालयीन प्रक्रिया में समय निकल गया और संविधान के अनुसार निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य के साथ ही पंच और सरपंच का कार्यकाल 5 साल का निर्धारित किया गया है। लेकिन कोविड-19 और विभिन्न तरह की अड़चनों के बाद 7 साल से भी ज्यादा का समय सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हो गया है।
लेकिन अब कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। निर्वाचन आयोग ने इसकी सारी तैयारियां कर ली हैं। यही कारण है कि हाल ही में उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखते हुए विभिन्न तरह की जानकारी मांगी है। इसी पत्र के अनुसार राजगढ़ जिले में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया से भी अवगत कराया है। जिसमें जिले पीछे जनपदों में 3 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में राजगढ़ ब्यावरा, दूसरे चरण में खिलचीपुर जीरापुर और अंतिम चरण में नरसिंहगढ़, सारंगपुर जनपद के बीच आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों के साथ ही जनपद आदि के चुनाव कराए जाएंगे। लेकिन अभी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होना शेष है।
2009-10 को बनाया आधार
यदि सब कुछ सही रहता है तो निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2022 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को साल 2009-10 के पैटर्न पर कराने का निर्णय लिया है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य से लेकर जनपद सदस्य सरपंच और पंच सभी के चुनाव मत पत्र के आधार पर ही कराया जाएगा। इसमें किसी तरह की ईवीएम मशीन का उपयोग नहीं होगा। जानकारी यह भी चाही गई है की ऐसे जिला पंचायत के वार्ड जो दो जनपद में आते हैं या उनका क्षेत्र तो ब्लॉक में आ रहा है। ऐसे वार्ड की जानकारी भी निर्वाचन आयोग को भेजे। ताकि यदि उन वार्ड के चुनाव अलग-अलग चरण में है तो उसके लिए विकल्प तैयार किए जा सके।
मौके पर ही होगी मतगणना
पंच सरपंच आदि पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया के बाद तुरंत इसकी मतगणना भी की जाएगी और पीठासीन अधिकारी के माध्यम से वहीं पर होने विजय घोषित हुई किया जाएगा।
Published on:
18 May 2022 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
