23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरक रहे मकान, धमाकों से हर दिन थर्रा रहा हेडगेवार नगर

मकानों में दरारें आने का डर, रामगंज मंडी से लेकर भोपाल तक डाली जा रही रेल लाइन के लिए धमाकों से दहशत

2 min read
Google source verification
makan8m.png

राजगढ़. इलाके में ऐसा डर पहले कभी नहीं देखा गया था। रामगंज मंडी से लेकर भोपाल तक डाली जाने वाली रेल लाइन का काम क्षेत्र के लोगों के लिए दहशत का सबब बन गया है। राजगढ़ में रेलवे स्टेशन के साथ ही रेल पटरी डालने के लिए खुदाई के लिए जो विस्फोट किए जा रहे हैं वे बहुत तेज होते हैं। इसका असर लगभग 1 किलोमीटर तक हो रहा है। हाल ये है कि लोगों के घरों के कांच तक दरक गए हैं।

लेबल मिलाने के लिए कहीं 20 फीट तो कहीं 20 फीट तक की खुदाई हो रही है। इन विस्फोटों के कारण हेडगेवार नगर, सिविल लाइन कॉलोनी, पुलिस लाइन और झुग्गी बस्ती आदि में लोग परेशान हैं। दिन में लगभग दो से तीन बार यह विस्फोट किए जाते हैं। जमीन के काफी अंदर किए जाने वाले इन विस्फोट में जमीन से पत्थर ऊपर की तरफ नहीं उचकते हैं, बल्कि अंदर ही अंदर जमीन में कई जगह से क्रेक हो जाते हैं। इसके बाद पोकलेन और जेसीबी की मदद से मलबा उठाकर बाहर कर दिया जाता है।

मकानों पर दरार आने का डर
हेडगेवार कॉलोनी में रहने वाले प्रेम गुर्जर ने बताया कि कई बार इतनी तेज धमाका होता है कि घर में रखे बर्तन तक नीचे गिर जाते हैं। सिविल लाइन में रहने वाले सलीम खान का कहना है कि धमाके से उनके घर का कांच तक दरक गया। अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जब भी धमाका होता है पूरा भवन हिल जाता है और लोग यहां दहशत में रह रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि लगातार होने वाले धमाकों से मकान में दरारें आ जाएं। यहां के रहवासियों का कहना है कि यह विस्फोट सामान्य से कहीं ज्यादा क्षमता का किया जा रहा है। समय रहते इसकी जांच होनी चाहिए, ताकि लोगों का नुकसान न हो।

लगभग 2 माह पहले जब पहली बार विस्फोट शुरू किए गए थे तो कॉलोनी के सभी लोग घर के बाहर निकल गए थे। उन्हें ऐसा लगा कि कहीं भूकंप आ गया है। रेल लाइन के लिए जहां काम किया जा रहा है वहां पर विस्फोट किए जाते हैं। यही कारण है कि मोहल्ले के लोग अपनी शिकायत लेकर ठेकेदार के पास भी पहुंचे। मगर अभी भी समस्या का हल नहीं निकला है।

इधर राजगढ़ एसडीएम जूही गर्ग के अनुसार इस मामले की जानकारी ले रहे हैं। यदि निर्धारित सीमा या मात्रा से अधिक विस्फोट किए जा रहे हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।