
ब्यावरा.जामी गांव के क्वारेंटीन सेंटर पर रहे युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें होम क्वारेंटीन किया गया।,कोविड-19 ट्रेसिंग के लिए बनाए आरोग्य सेतू एप पर नरसिंहगढ़ में पांच किमी दायरे में बता रहे 50 केस पॉजिटिव!
ब्यावरा.कोरोना ट्रैसिंग और चेकिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए आरोग्य सेतू एप ने बजाए सुविधा देने के जिले के स्वास्थ्य अमले की परेशानी बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले गलत जानकारी के आधार पर आरोग्य सेतू एप में पॉजिटिव आए केस को निपटाने के बाद नरसिंहगढ़ क्षेत्र में करीब 50 से अधिक लोगों के एप में पांच किलोमीटर के दायरे में पॉजिटिव केस बताए जा रहे हैं।
दरअसल, आरोग्य सेतू एप में सामने आई इस जानकारी के आधार पर नरसिंहगढ़ अस्पातल की टीम हरकत में आई है। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जानकारी जुटाना शुरू किया है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि इसमें पोर्टल वाली दिक्कत भी हो सकती है। ऐसे में एप के भोपाल स्थित नोडल ऑफिस में संपर्क कर यह जानकारी दी गई है। इससे पहले भी नरसिंहगढ़ क्षेत्र में आरोग्य सेतू एप के आधार पर पॉजिटिव केस ट्रेस होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गई थी, लेकिन बात में पता चला कि वह व्यक्ति सामान्य है।
गलत जानकारी डालने से भी होती है दिक्कत
जानकारी के अनुसार आरोग्य सेतू एप में व्यक्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जानकारी पूछी जाती है। उसमें वैकल्पिक सवाल किए जाते हैं जिनके जवाब हां या ना में देना होते हैं। ऐसे में जिस हिसाब की जानकारी उसमें सबमिट की जाती है उसी हिसाब से वह वर्क करता है। कुछ लोग इसे हल्के में लेकर ट्रॉयल भी करते हैं जिससे उसके विपरित परिणाम आते हैं। हालांकि वह तभी संभव है जब उसमें गलत जानकारी दी जाए, लेकिन एक साथ अचानक से 50 लोगों के एप में ऐसा दर्शाना चिंताजनक हो सकता है।
तीन हॉट स्पॉट के संपर्क होने में संक्रमण की आशंका भी!
आरोग्य सेतू एप पर भले ही अधूरी और गलत जानकारी डाली गई हो या फिर कोई तकनीकि खामी पोर्टल पर हो लेकिन खतरे को नजर अंदाज भी नहीं किया जा सकता। नरसिंहगढ़ से हॉट स्पॉट भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी है, बैरसिया और विदिशा में भी संक्रमित केसेस रहे हैं। ऐसे में नरसिंहगढ़ और आस-पास यदि एप पर अचानक ऐसी जानकारी आ रही है तो यह चिंताजनक हो सकती है। बता दें कि जिले में सर्वाधिक स्क्रीनिंग यहीं पर हुई है। साथ ही कर तीन हजार से अधिक को होम क्वारेंटीन किया गया है।
जामी में दाड़ी बनाने वाले व अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव
कुछ दिन पहले जामी में सामने आए दाड़ी बनाने वाले युवक और एक अन्य के केस में भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में स्वास्थ्य अमले ने उन्हें क्वारेंटीन सेंटर से हटाकर होम क्वारेंटीन कर दिया है। अब एक दिन पहले भेजी गए एक थ्रेशर चालक की रिपोर्ट आना शेष है। मलावर अस्पताल की डॉ. सबा अंजुम ने बताया कि फिलहाल दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। फिर भी एहतियातन बाकी लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखा है।
हमने भोपाल सूचित किया
सुबह से हमारे पास लगातार फोन आ रहे हैं कि पांच किमी के दायरे में कन्फर्म कोरोना पॉजिटिव केस है। ऐसे में हमने उन लोगों के मोबाइल चेक किए तो बात सही निकली। हमने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही भोपाल सूचित किया है।
-डॉ. गौरव त्रिपाठी, बीएमओ, सिविल अस्पताल, नरसिंहगढ़
संभावना पॉजिटिव की भी हो सकती है
हो सकता है मोबाइल से पॉजिटिव केस तकनीकि खामी से बता रहा हो लेकिन आस-पास हॉट स्पॉट जुड़ा है, ऐसे में पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एहतियातन हमने उसकी जांच शुरू करवाई है।
-डॉ. महेंद्र पाल सिंह, नोडल अधिकारी, कोविड-19, राजगढ़
Published on:
03 May 2020 04:00 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
