
Narsingarh. The pipeline was optionally dumped in West Ware in the rain.
नरसिंहगढ़. शहर के छोटा तालाब वेस्टवेयर निर्माण के लिए नपा ने डीपीआर बनाकर शासन को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर ली है। इसकी मंजूरी मिलने पर व्यवस्थित रूप से वेस्टवेयर निर्माण करेगी। गौरतलब है कि जीवनदायिनी तालाब के वेस्टवेयर निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में तालाब का पानी व्यर्थ ही बह जाता है। नपा का कहना है कि तालाब के समीप मौजूद मंदिर की सुरक्षा के लिहाज से लेवल देखकर इसे बनाया जाएगा।
वेस्टवेयर निर्माण से जहां तालाब ओवरफ्लो होने पर इसका गेट खोलकर पानी को तालाब से बाहर किया जा सकेगा। वहीं कई दिनों तक तालाब से बहने वाले पानी को भी रोका जा सकेगा। पिछली बारिश में वेस्टवेयर के स्थान पर नपा ने वैकल्पिक तौर पर मिट्टी के बीच पाइप लाइन डालकर व्यवस्था बनाई थी। लेकिन अब इसके स्थाई निर्माण के लिए नगर पालिका ने प्रस्ताव तैयार किया है। हालांकि नागरिकों ने बारिश के पूर्व ही वेस्टवेयर निर्माण की मांग उठाई थी, जिस पर नगरपालिका ने प्रस्ताव बनाया।
व्यापक गहरीकरण से बढ़ा जलस्तर
तालाब निर्माण के बाद पहली बार पिछले वर्ष प्रशासन ने तालाब में गहरीकरण कराया था। इसके चलते इन दिनों में भी तालाब का जलस्तर काफ ी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि पूर्व की यदि बात की जाए तो जनवरी में ही तालाब दम तोड़ता नजर आता था। खैर वेस्टवेयर नहीं होने से बारिश के कई दिनों बाद तक तालाब से पानी व्यर्थ ही बह गया था। इसलिए गहरीकरण के साथ अब वेस्टवेयर निर्माण जरूरी हो गया है। तालाब की वजह से आसपास के जलाशयों का भी जलस्तर बढ़ा हुआ देखने को मिल रहा है।
संरक्षण की जरूरत
शहर के दोनों प्रमुख तालाबों को संरक्षण की जरूरत है। छोटे और बड़े तालाब में लोग कचरा डालने और शौच करने से नहीं चूक रहे हैं। कचरा जमा होने से तालाब सिमट रहा है। वहीं शौच के कारण पानी प्रदूषित हो रहा है। तालाब में खुले नालों की वजह से भी जलाशयों की दुर्दशा हो रही है। प्रशासन को तालाब संरक्षण के लिए इन विषयों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। वहीं तालाब को गंदा करने वाले लोगों पर भी सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इन तालाबों का संरक्षण हो सके।
&छोटा तालाब वेस्टवेयर निर्माण की डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजी जा रही है। तालाब में कचरा डालकर और उसके आसपास खुले में शौच कर रहे लोगों से भी हमने गंदगी नहीं करने की अपील की है। बावजूद लोग यदि नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। तालाबों के साथ-साथ शहर के अन्य जलाशयों के संरक्षण पर भी काम कर रहे हैं।
धीरज शर्मा, सीएमओ नपा नरसिंहगढ़
Published on:
24 Jan 2020 04:21 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
