11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोलिंग बूथ में घुसकर उठा ले गए मतपेटी, फाड़ दिए बेलिट पेपर, भीड़ को भगाने पुलिस ने की हवाई फायर और चलाए आंशु गैस के गोले

ग्रामीणों के साथ ही मतदानकर्मियों के साथ भी की मारपीट ..पुलिस को छोडऩे पड़े आंसू गैस के गोले और की फायरिंग

2 min read
Google source verification
पोलिंग बूथ में घुसकर उठा ले गए मतपेटी, फाड़ दिए बेलिट पेपर, भीड़ को भगाने पुलिस ने की हवाई फायर और चलाए आंशु गैस के गोले

पोलिंग बूथ में घुसकर उठा ले गए मतपेटी, फाड़ दिए बेलिट पेपर, भीड़ को भगाने पुलिस ने की हवाई फायर और चलाए आंशु गैस के गोले

पोलिंग बूथ में घुसकर उठा ले गए मतपेटी, फाड़ दिए बेलिट पेपर, भीड़ को भगाने पुलिस ने की हवाई फायर और चलाए आंशु गैस के गोले

राजगढ़। पंचायत चुनाव के दौरान जिले में पहले चरण में राजगढ़ और ब्यावरा के 535 पोलिंग बूथ पर मत डाले गए। यहां अधिकांश मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। लेकिन कुछ जगह पर जमकर उपद्रव भी देखने को मिला। जिनमें बाबड़ीपुरा ग्राम पंचायत के रामपुरिया पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों ने आपसी विवाद के बाद मतदान केंद्र में घुसकर ना सिर्फ बैलेट पेपर फाड़ दिए। बल्कि मतदान पेटी उठाकर तक उठाकर ले गए। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन मतदान पेटी को कुछ लोग उठाकर ले जा चुके थे। जबकि अन्य लोग वहां पर खड़े हुए थे, ऐसे में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही हवाई फायरिंग भी की। इस पूरी घटना के बाद वहां पर मतदान नहीं हो सका। जबकि बावड़ीपुरा पंचायत के पास ही स्थित भवानीपुरा और हिनौती ग्राम पंचायत में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। जहां दो पक्षों में सरपंच के चुनाव को लेकर विवाद हुआ और बाद में पथराव की स्थिति निर्मित हुई। दोनों जगह कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसपी अवधेश कुमार की मौजूदगी में मतदान संपन्न कराया गया।

यहां भी हुए विवाद-
-बाबड़ीपुरा पंचायत के अलावा भवानीपुरा पंचायत में भी सरपंच प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आपस में मारपीट हो गई। जिसके बाद मतदान दल ने अपने आप को मतदान केन्द्र के अंदर बंद कर लिया। पुलिस को मिली सूचना के बाद कलेक्टर, एसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरा मतदान सम्पन्न कराया। लेकिन मतगणना गांव में नहीं कराई गई। अब यह मतदाता जिला मुख्यालय पर सम्पन्न कराई जाएगी।
-हिनौती ग्राम पंचायत में भी निर्धारित समय तीन बजने के बाद जब मतदान परिसर के पास मौजूद लोगों को मतदान कराने के लिए पर्ची दी जा रही थी। इसी बीच दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद मतदान बंद कराया। हालांकि एसडीएम जूही गर्ग ने वहां पहुंचकर सारी व्यवस्था को संभाला और एक बार फिर मतदान शुरू कराया। यहां पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जबकि रोजगार सहायक का वीडियो सामने आने के बाद उसकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश भी दिए गए।
-मोतीपुरा पंचायत में भी विवाद की स्थिति सामने आ रही थी। लेकिन यहां समय पर पुलिस ने पहुंचकर मामले में विवाद कर रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और थाने ले गए। जिसके बाद मामला शांत हो गया।

वर्जन। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जो लोग घायल हुए थे उनका उपचार करा दिया गया। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
अवदेश कुमार गोस्वामी एसपी राजगढ़