Viral Video: खड़ी फसल पर गिरे ओले तो जोर-जोर से रोने लगा किसान
राजगढ़. मध्यप्रदेश में बीते दिनों हुई ओलावृष्टि ने किसानों के मेहनत बर्बाद कर दी है। खेतों में लहलहा रही फसल पर जब ओले बरसे तो एक किसान अपना दर्द रोक नहीं पाया। जिस वक्त ओले गिर रहे किसान खेत में ही मौजूद था जो आंखों के सामने फसल को तबाह होता देख जोर-जोर से रोने लगा। किसान ने वीडियो भी बनाया और तुरंत मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से की है। किसान का रोते हुए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।